Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

Automatic Slideshow


मतदान के नतीजे 3 दिसंबर के दिन काउटिंग के बाद जारी किए जाएंगे. इसके लिए सभी 33 जिला मुख्यालयों में तैयारियां पूरी कर ली गई

  CG Election 2023:  छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव की 90 सीटों पर दो चरणों (7 नवंबर और 17 नवंबर) में वोटिंग प्रक्रिया पूरी हो चुकी है. मतदान ...

Also Read

 CG Election 2023: छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव की 90 सीटों पर दो चरणों (7 नवंबर और 17 नवंबर) में वोटिंग प्रक्रिया पूरी हो चुकी है. मतदान के नतीजे 3 दिसंबर के दिन काउटिंग के बाद जारी किए जाएंगे. इसके लिए सभी 33 जिला मुख्यालयों में तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रीना बाबासाहेब कंगाले ने बताया कि सभी मतगणना केंद्रों में प्रेक्षकों की निगरानी में होने वाली मतगणना के लिए प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के लिए 14 टेबल लगाए गए हैं. मतों की गिनती सुबह आठ बजे से शुरू होगी. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रीना बाबासाहेब कंगाले ने बताया कि वोट काउंटिंग के दिन सबसे पहले सेवा मतदाताओं के मतों की गणना होगी. इसके लिए सबसे पहले ईटीपीबीएस (इलेक्ट्रानिकली ट्रांसमिटेड पोस्टल बैलैट सिस्टम) से प्राप्त मतों के क्यूआर कोड की स्कैनिंग की जाएगी. उसके बाद डाक मतपत्रों की गिनती शुरू होगी. साढ़े आठ बजे के बाद सभी टेबलों पर एक साथ मतगणना शुरू होगी.

कसडोल में सबसे ज्यादा 29 चक्रों में होगी वोटों की गिनती

प्रदेश की 90 विधानसभा सीटों में से कसडोल में सबसे अधिक 29 चक्रों में मतगणना होगी. इसके बाद कवर्धा में 20 चक्र होंगे. वहीं सबसे कम मनेन्द्रगढ़ और भिलाई नगर में 12 चक्रों में मतगणना होगी. कंगाले ने बताया कि कड़ी सुरक्षा के बीच मतगणना केन्द्रों में होने वाली मतों की गिनती के दौरान बिना प्राधिकार पत्र के किसी भी व्यक्ति को मतगणना कक्ष में प्रवेश की अनुमति नहीं होगी.बता दें कि छत्तीसगढ़ में चुनावी मैदान में उतरे1181 अभ्यर्थियों की किस्मत का फैसला 7 नवंबर और 17 नवंबर को जनता ने ईव्हीएम में बंद किया था. आगामी 3 दिसम्बर को मतों की गिनती के साथ ही इनके परिणाम आएंगे. मतगणना के दौरान अभ्यर्थी किसी भी टेबल पर जाकर मतगणना को देख सकेंगे जबकि अभ्यर्थी के अभिकर्ता सिर्फ निर्धारित टेबल पर ही मतगणना का निरीक्षण करेंगे. मतगणना की पूरी कार्यवाही मतगणना प्रेक्षक और सामान्य प्रेक्षक की निगरानी में होगी.