धान खरीदी बोनस पर भी वादा, अभी 2016-17और 2017-18 की राशि का पहले भुगतान करने का वादा, उक्त अवधि के प्रत्येक हितग्राही किसानों को ₹300 प्रति ...
धान खरीदी बोनस पर भी वादा, अभी 2016-17और 2017-18 की राशि का पहले भुगतान करने का वादा, उक्त अवधि के प्रत्येक हितग्राही किसानों को ₹300 प्रति क्विंटल बोनस देने का वादा
छत्तीसगढ़।
असल बात न्यूज़।।
भारतीय जनता पार्टी का छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 के लिए घोषणा पत्र"संकल्प पत्र"लॉन्च हो गया है। पार्टी ने इसे"मोदी की गारंटी" नाम दिया है। इस संकल्प पत्र में किसानों से प्रति एकड़ 21 क्विंटल धान, इकतीस सौ ₹3100 प्रति क्विंटल की दर से खरीदने का वादा किया गया है। इस राशि का भुगतान एकमुश्त किया जाएगा।समर्थन मूल्य पर धान बेचने पर किसानों को प्रति क्विंटल यह राशि मिलेगी। मोदी की गारंटी में छत्तीसगढ़ के युवाओं को दो साल के भीतर एक लाख नौकरी देने का भी वादा किया गया है। वही किसानों को बोनस देने पर भी वादा किया गया है। पार्टी ने वर्ष 2016-17 एवं 2017-18 में तत्कालीन भाजपा सरकार के कार्यकाल के दौरान धान खरीदी बोनस की बकाया राशि का प्रत्येक किसानों को भुगतान करने का वादा किया है। इसमें प्रत्येक हितग्राही किसानों को ₹300 प्रति क्विंटल की राशि दी जाएगी और इस राशि का भुगतान राष्ट्रीय सुशासन दिवस के दिन 25 दिसंबर को किया जाएगा।
भारतीय जनता पार्टी का घोषणा पत्र जारी हो गया है और स्पष्ट हो गया कि वह किसानों को धान खरीदी पर अतिरिक्त राशि के भुगतान और बोनस के मामले में काफी गंभीर है। पार्टी डे इन मुद्दों को अपनी घोषणा पत्र में शामिल कर लिया है।घोषणा पत्र को जारी करते हुए केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने कहा कि छत्तीसगढ़ की जनता सत्ता में परिवर्तन करने जा रही है। उन्होंने इस दौरान भाजपा के शासनकाल में छत्तीसगढ़ में किए गए विकास कार्यों का भी विस्तार से उल्लेख किया। उल्लेखनीय है कि समूचे छत्तीसगढ़ में पार्टी के घोषणा पत्र का बेसब्री के साथ इंतजार किया जा रहा था और लोगों की नजर इस और लगी हुई थी कि पार्टी कर्ज माफी और धान पर बोनस देने के मामले में क्या वादा करती है। अब जब घोषणा पत्र जारी हो गया है तो पार्टी ने दावा किया है कि यह सकारात्मक घोषणा पत्र बनाने की कोशिश की गई है और इसमें किसानों गरीबों महिलाओं के लिए काफी कुछ है। पार्टी के द्वारा कार्यकर्ताओं से घोषणा पत्र जारी होने के तुरंत बाद पटाखे फोड़कर दिवाली की तरह उत्सव मनाने का आह्वान किया गया है।
देश के गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 के लिए भारतीय जनता पार्टी का घोषणा पत्र लॉन्च किया। इस अवसर पर पार्टी के प्रदेश प्रभारी ओम माथुर,प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव,पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह,पूर्व राज्यसभा सदस्य राम विचार नेताम, सरोज पांडेय,घोषणा पत्र समिति के संयोजक विजय बघेल,सांसद सुनील सोनी, विधायक शिव रतन शर्मा भी उपस्थित थे ।
प्रेस कॉन्फ्रेंस में सर्वप्रथम घोषणा पत्र समिति के संयोजक विजय बघेल ने घोषणा पत्र को तैयार करने में किस तरह से मेहनत की गई? किस तरह से लोगों का सहयोग मिला,तथा समिति के सदस्यों के बारे में के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
भाजपा के घोषणा पत्र *मोदी की गारंटी" की ये है खास बातें
कृषक उन्नति योजना में प्रति एकड़ 21 क्विंटल धान खरीदी तथा राशि का एक मुक्त भुगतान।
महतारी वंदन योजना के तहत विवाहित महिला को वार्षिक ₹12000 की वित्तीय सहायता।
एक लाख बेरोजगारों की शासकीय रिक्त पदों पर भर्ती।
गरीब परिवार की महिलाओं को ₹500 में गैस सिलेंडर।
युवाओं को 50% सब्सिडी के साथ ब्याज मुक्त ऋण।
बीपीएल परिवार में बालिकाओं को जन्म पर डेढ़ लाख रुपए का आश्वासन प्रमाण पत्र।
पहली कैबिनेट बैठक में ही प्रधानमंत्री आवास के 18 लाख पक्के मकानों को स्वीकृति।
तेंदूपत्ता संग्राहकों को ₹4500 तक का बोनस ।
भूमिहीन खेतिहर मजदूरों को प्रतिवर्ष 18000 रुपए तक की सहायता।
पांच शक्तिपीठों के लिए 1000 किलोमीटर परियोजना।
भ्रष्टाचार के खिलाफ प्रत्यक्ष कार्यवाही हेतु मुख्यमंत्री कार्यालय में सेल।