पिपरिया, कबीरधाम आरोपी के कब्जे से 01 नग सट्टा पट्टी, 01 नाग डांट पेन एवं नगदी रकम पुलिस ने किया जप्त कबीरधाम जिले के थाना पिपरिया में दिना...
पिपरिया, कबीरधाम
आरोपी के कब्जे से 01 नग सट्टा पट्टी, 01 नाग डांट पेन एवं नगदी रकम पुलिस ने किया जप्त
कबीरधाम जिले के थाना पिपरिया में दिनांक - 26.11.2023 को विश्वसनीय मुखबिर के द्वारा सूचना दिया गया। कि ग्राम रबेली बाजार चौक में मुन्ना भास्कर नामक व्यक्ति द्वारा लोगो से रुपये पैसो का दांव लगवाकर अंको में सट्टा पर्ची के माध्यम से सट्टा अंक लिखकर सट्टा नामक जुआ खिला रहा है। कि सूचना तस्दीक हेतु। तत्काल थाना प्रभारी पिपरिया द्वारा मौके पर पुलिस टीम रवाना किया गया। पुलिस टीम द्वारा मुखबीर के बताये स्थान बाजार चौक रबेली में घेराबंदी कर रेडकार्यवाही किया गया। पुलिस को आते देख सट्टा खेलने वाले असामाजिक तत्व भाग गये। दौरान रेड कार्यवाही के एक व्यक्ति लोगो से अंको में रूपये पैसे का दांव लगवाकर सट्टा का अंक लिख रहा था। जिसे घेराबंदी कर रंगे हांथो गवाहों के समक्ष पुलिस टीम के द्वारा पकडा गया। उक्त व्यक्ति से पूछताछ करने पर अपना नाम मुन्ना भास्कर पिता अंजोर दास भास्कर उम्र 42 साल साकिन रबेली थाना पिपरिया जिला कबीरधाम छ0ग0 का होना बताया एवं लोगो से रुपये पैसे का दांव लगवाकर सट्टा का अंक लिखकर जुआ खिलवाना स्वीकार किया गया। जिस पर आरोपी के कब्जे से गवाहों के समक्ष पुलिस टीम द्वारा एक नग सट्टा पट्टी, नगदी रकम 3030/ रुपये, एक नग काला स्याही का डॉट पेन को मुताबिक जप्ती पत्रक के समक्ष गवाहन के जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया। आरोपी का कृत्य अपराध धारा छत्तीसगढ जुंआ (प्रतिषेध) अधिनियम 2022 की धारा 6 का सिद्ध पाये जाने से आरोपी के विरुद्ध उचित वैधानिक कार्यवाही कर माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया है। उक्त कार्यवाही में जिले के वरिष्ठ अधिकारी गणों के दिशा निर्देश पर थाना पिपरिया पुलिस टीम का सराहनीय योगदान रहा