Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

Automatic Slideshow


500 रुपये की मिलेगी गैस सिलेंडर पर सब्सिडी-इस बार मुकेश चंद्राकर मुकेश चंद्राकर

 भिलाई वैशाली विधान सभा के कांग्रेस के लाडले प्रत्याशी श्री मुकेश चंद्राकर जी का आज के दिन का जनसंपर्क यात्रा का शुभारंभ अवंतीबाई चौक से शुर...

Also Read

 भिलाई




वैशाली विधान सभा के कांग्रेस के लाडले प्रत्याशी श्री मुकेश चंद्राकर जी का आज के दिन का जनसंपर्क यात्रा का शुभारंभ अवंतीबाई चौक से शुरू होकर गायत्री मंडी से होकर जुलाब किराना स्टोर एवं सियान सदन, देवांगन बड़ा, लिमाहा तालाब से होकर ईदगाह चौक से होते हुए फरीदिया चौक पर समापन हुआ। प्रत्याशी जी द्वार माननीय मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जी द्वार किये गये घोषणओं को भी लोगो के बीच बताया जा रहा है जिनके लोगो में काफी उत्साह का माहौल है।इस मौके पर कांग्रेस के पदाधिकारी एवं कार्य कर्ता हर्ष और उल्लास है | 

पहले की तरह किसानों का कर्ज माफ होगा KG से PG तक निःशुल्क शिक्षा मिलेगी, मेडिकल और इंजीनियरिंग भी ,गैस सिलेंडरों पर ₹500 प्रति सिलेंडर सब्सिडी महिलाओं के खातों में जमा होंगे ,200 यूनिट तक मिलेगी बिजली मुफ्त ,17.5 लाख गरीब परिवारों को मिलेगा खुद का आवास ,तेंदूपत्ता संग्राहकों को मिलेगा ₹4,000 सालाना बोनस ,गरीब परिवारों को ₹10 लाख तक, APL परिवारों को ₹5 लाख तक इलाज की सहायता ,भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना में ₹7,000 की जगह अब ₹10,000 सालाना ,महिला स्व सहायता समूहों तथा सक्षम योजनांतर्गत लिए ऋण होंगे माफ ,लघु वनोपजों की MSP पर देंगे अतिरिक्त ₹10/ प्रति किलो , राज्य के सभी शासकीय स्कूलों का होगा स्वामी आत्मानंद स्कूलों में अपग्रेडेशन ,700 नए ग्रामीण औद्योगिक पार्कों (रीपा) की करेंगे स्थापना ,सड़क एवं अन्य आकस्मिक दुर्घटनाओं पर होगा निःशुल्क इलाज,परिवहन व्यवसायियों के ₹726 करोड़ का बकाया कर्ज होगा माफ,तिवरा की भी होगी समर्थन मूल्य पर खरीदी,जातिगत जनगणना करवाई जाएगी| इन सब योजनाओं को घर घर जनसंपर्क माध्यम से बताया जा रहा है|