Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

Automatic Slideshow


फूड फेस्ट और प्रदर्शनी सह बिक्री का आयोजन

  भिलाई। असल बात न्यूज़।।     सेंट थॉमस कॉलेज के  समाजशास्त्र विभाग और शिक्षा विभाग ने संयुक्त रूप से  फूड फेस्ट और प्रदर्शनी सह बिक्री 2023...

Also Read

 भिलाई।

असल बात न्यूज़।।    

सेंट थॉमस कॉलेज के समाजशास्त्र विभाग और शिक्षा विभाग ने संयुक्त रूप से  फूड फेस्ट और प्रदर्शनी सह बिक्री 2023 का आयोजन किया।

कॉलेज के विभिन्न संकायों के छात्रों ने फूड फेस्ट में अपने परिवार के सदस्यों के साथ उत्साहपूर्वक भाग लिया। छात्रों द्वारा विभिन्न प्रकार के खाद्य स्टॉल तैयार और बेचे गए। सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए गए, जिसमें विभिन्न विभागो के छात्रों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। कार्यक्रम का उद्घाटन डॉ. अरुण पल्टा, कुलपति हेमचंद यादव विश्वविद्यालय दुर्ग और डॉ. प्रशांत श्रीवास्तव, डीन छात्र कल्याण, ने किया। कॉलेज के प्राचार्य डॉ. एम.जी. रॉयमन ने इतने बड़े आयोजन की व्यवस्था के लिए दोनों विभागों के आयोजक और छात्रों की सराहना की। कॉलेज के प्रशासक रेव्ह फादर. डॉ. जोशी वर्गीस, आईक्यूएसी समन्वयक डॉ. देबजानी मुखर्जी और प्रथम शिफ्ट प्रभारी डॉ. चंदा वर्मा ने अपना समर्थन दिया। फ़ूड फेस्ट की मुख्य अतिथि डॉ अरुणा पल्टा ने दोनों विभागों के प्रमुखों, संयोजकों और छात्रों को इस तरह के आयोजन की शुरुआत करने और छात्रों के बीच टीम भावना विकसित करने के लिए प्रेरित की और बधाई दी। उन्होंने छात्रों की रचनात्मकता और कड़ी मेहनत की भी सराहना की। डॉ प्रशांत श्रीवास्तव सर ने ऐसे आयोजनों के लिए कॉलेज के साथ-साथ शिक्षकों और छात्रों को बधाई दी और प्रशंसा की। पूरे कार्यक्रम की संयोजक सुश्री दीप्ति संतोष, समाजशास्त्र विभाग की प्रभारी प्रमुख और डॉ. शीजा थॉमस, शिक्षा विभाग की प्रमुख के साथ साथ कार्यक्रम के सह संयोजकों द्वारा निर्देशित किया गया । डॉ शबनम खान डॉ.कन्हैया कु. पांडे डॉ. ज्योत्सना गडपायले , श्री चंदन पी. डेकाटे सभी छात्र समन्वयकों के कठिन प्रयास के कारण यह कार्यक्रम मेगा हिट साबित हुआ ।डेनियल पी.यू. दमन लाल अनुज गुप्ता मनीष अदकणे उत्कर्ष साहू रिया सुधाकर रोहन कुमार सोनी शेरिल पी अनिल पूर्वी अविशी अनुष्का बांधे मनीष सैयद सुलेमान अली मुस्कान जयन्त। फूड फेस्ट के साथ-साथ विभिन्न श्रेणियों के लिए प्रदर्शन सह बिक्री के विजेताओं को पुरस्कार वितरित किए गए।

फूड पेस्ट के प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरण किया गया। जिसमें जजों के आधार पर मोस्ट पॉपुलर डिश में नूपुर नागरीया एवं समूह को दिया गया। सबसे ज्यादा वोटो के आधार पर सूर्यकांत देवांगन एवं समूह को स्थान प्राप्त हुआ ।फूड फेस्ट में प्रथम स्थान पर तनीषा पुरोहित रही। दूसरे स्थान पर साक्षी तुषारिका रही। एवं तृतीय स्थान भास्कर समूह एवं कुनिका समूह रहे। एग्जीबिशन में सर्वश्रेष्ठ उधमकरता के रूप में दिशा दीवान और सर्वश्रेष्ठ कलाकार के रूप में सुहानी हमें को मिला ।एग्जीबिशन में प्रथम स्थान पर अनुश्री कुंडू रही।