Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

Automatic Slideshow


70 सीटों पर 958 उम्मीदवारों का भविष्य EVM में होगा कैद, CM बघेल ने वोटर्स से की ये अपील…

  Chhattisgarh elections Phase 2 Voting:   दूसरे चरण का मतदान शुरू हो गया है. 70 सीटों पर 958 उम्मीदवार मैदान पर हैं, जिनके भविष्य का फैसला ...

Also Read

 Chhattisgarh elections Phase 2 Voting: दूसरे चरण का मतदान शुरू हो गया है. 70 सीटों पर 958 उम्मीदवार मैदान पर हैं, जिनके भविष्य का फैसला जनता मतपेटी में कैद करेगी. जिसका नतीजा 3 दिसंबर को आएगा. ऐसे में सीएम भूपेश बघेल और कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकाअर्जुन खडगे ने ट्वीट कर सभी से वोट करने की अपील की है. भूपेश बघेल ने ट्वीट करते हुए लिखा, आपका एक-एक वोट छत्तीसगढ़ की जीत सुनिश्चित करेगा. आप सबसे आग्रह है, घरों से निकलिए मतदान कीजिए. छत्तीसगढ़ जीत रहा है.कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकाअर्जुन खडगे ने ट्वीट कर कहा, छत्तीसगढ़ के सभी मतदाताओं से विनम्र निवेदन है कि दूसरे चरण के चुनाव में अपना बहुमूल्य वोट का प्रयोग ज़रूर करें. आपने न्याय युक्त शासन को क़ायम रखना है, यही छत्तीसगढ़ को विकास, प्रगति और सामाजिक सुरक्षा प्रदान करने में सक्षम है. हमारे युवा वोटर जो पहली बार मतदान कर रहें हैं.



इन 70 विधानसभा सीटों पर मतदान (CG Assembly Election 2023)

विधानसभा आम निर्वाचन के लिए दूसरे चरण में भरतपुर-सोनहट, मनेन्द्रगढ़, बैकुंठपुर, प्रेमनगर, भटगांव, प्रतापपुर, रामानुजगंज, सामरी, लुण्ड्रा, अम्बिकापुर, सीतापुर, जशपुर, कुनकुरी, पत्थलगांव, लैलूंगा, रायगढ़, सारंगढ़, खरसिया, धर्मजयगढ़, रामपुर, कोरबा, कटघोरा, पाली-तानाखार, मरवाही, कोटा, लोरमी, मुंगेली, तखतपुर, बिल्हा, बिलासपुर, बेलतरा, मस्तूरी, अकलतरा, जांजगीर-चांपा, सक्ती, चंद्रपुर, जैजैपुर, पामगढ़, सराईपाली, बसना, खल्लारी, महासमुंद, बिलाईगढ़, कसडोल, बलौदाबाजार, भाटापारा, धरसींवा, रायपुर ग्रामीण, रायपुर नगर पश्चिम, रायपुर नगर उत्तर, रायपुर नगर दक्षिण, आरंग, अभनपुर, राजिम, बिन्द्रानवागढ़, सिहावा, कुरूद, धमतरी, संजारी-बालोद, डौंडीलोहारा, गुण्डरदेही, पाटन, दुर्ग ग्रामीण, दुर्ग शहर, भिलाई नगर, वैशाली नगर, अहिवारा, साजा, बेमेतरा और नवागढ़ विधानसभा क्षेत्रों में वोट डाले जाएंगे.