Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

Automatic Slideshow


मतदान का फाइनल आंकड़ा जारी, पूरे 90 सीटों में 76.31 प्रतिशत पड़े वोट, देखें विधानसभावार आंकड़े

  रायपुर।  छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 (chhattisgarh election 2023 Election) के दो चरणों में 90 सीटों में मतदान संपन्न हो गया है. 90 सीटों ...

Also Read

 रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 (chhattisgarh election 2023 Election) के दो चरणों में 90 सीटों में मतदान संपन्न हो गया है. 90 सीटों में हुए वोटिंग का निर्वाचन आयोग ने फाइनल आंकड़ा जारी कर दिया है. जिसमें पूरे 90 विधानसभा सीटों में 76.31 प्रतिशत मतदान हुआ है.मतदान के जारी आंकड़े के अनुसार 90 विधानसभा में 76.31 प्रतिशत मतदान हुआ है. पिछले विधानसभा 2018 में 76.60 प्रतिशत था. प्रथम चरण के 20 सीटों में 78 % मतदान हुआ है. वहीं दूसरे चरण के 70 सीटों में 75. 88 % मतदान हुआ है. सबसे कम मतदान 48.37 बीजापुर में हुआ है. सबसे ज्यादा मतदान कुरूद विधानसभा में 90. 17 हुआ है. पुरुष मतदाताओं की अपेक्षा महिला मतदाताओं ने ज्यादा मतदान किया है.प्रदेश में टोटल मतदाता 2 करोड़ 3 लाख 93 हजार 160 मतदाता हैं. जिसमें टोटल एक करोड़ 55 लाख एक 61 हजार 460 मतदाताओं ने मतदान किया. दोनों चरणों में 70,48,612, महिला मतदाता 78 लाख 12,631 ने मतदान किया है. इसमें डाक मत पत्र के आंकड़े शामिल नहीं हैं.



देखिये पूरे विधानसभावार आंकड़े (Chhattisgarh Phase second Election)