Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

Automatic Slideshow


काँग्रेस ने विकास के नाम पर किया भ्रष्ट्राचार--ललित चन्द्राकर, भाजपा प्रत्याशी नगर पंचायत उतई, घुघसीडीह डुमरडीह गावों मे सघन जनसंपर्क करके लोगों से लिया आशिर्वाद

 दुर्ग दुर्ग । दुर्ग ग्रामीण विधान सभा क्षेत्र के उतई मंडल क्षेत्र में भाजपा प्रत्याशी ललित चन्द्राकर ने विभिन्न गाँवों में पहुंचकर, आम लोगो...

Also Read

 दुर्ग


दुर्ग । दुर्ग ग्रामीण विधान सभा क्षेत्र के उतई मंडल क्षेत्र में भाजपा प्रत्याशी ललित चन्द्राकर ने विभिन्न गाँवों में पहुंचकर, आम लोगों से मुलाकात की व घर-घर जाकर कमल फूल में बटन दबाकर भाजपा को जीताने  के लिए बड़े बुजुर्गो महिलाओं व युवा मतदाताओं सेआशिर्वाद  लिया। इस अवसर पर भाजपा प्रत्याशी को जनता का आपार जन समर्थन मिला व आश्वास्त किया कि "छत्तीसगढ़ और क्षेत्र के विकास के लिए कमल खिलाएंगे अबकी बार" ग्राम वासियों की मिला आशिर्वादp व स्नेह को भाजपा प्रत्याशी ललित चन्द्राकर ने सम्मान पूर्वक ग्रहण करते हुए कहा कि काँग्रेस नै पाँच वर्षों की शासन काल में दुर्ग ग्रामीण विधान सभा क्षेत्र में विकास के नाम पर केवल भ्रष्ट्राचार किया है।  उनके कृत्यों को यहाँ की जनता, जान चुकी है, अब और  बर्दास्त नहीं करेगी। उन्होने कहा कि सच्चे जन सेवक बनकर आपका सुख-दुख में सहभागी रहूंगा, व विकास के प्रति जागरूक होकर काम करूंगा। 

भाजपा प्रत्याशी ललित चंद्राकार ने उतई मण्डल के घुघसडीह, डुमरडीह, उतई मिनिमाता चौक, उतई बाजार चौक,उतई गाँधी चौक, उतई इंदिरा नगर,उतई बाबा पारा,मंडल क्षेत्र में सघन जन संपर्क कर जानता से आशिर्वाद लिया । जन संपर्क यात्रा मे दुर्ग ग्रामीण विधानसभा प्रभारी गौरीशंकर श्रीवास,अध्यक्ष फत्तेलाल वर्मा,  जिला मंत्री रोहित साहू,उतई मंडल महामंत्री सोनू राजपूत , युवा मोर्चा अध्यक्ष प्रवीण यदु, महिला मोर्चा अध्यक्ष शीतला ठाकुर,  थानुराम साहू,सतीश चंद्राकर,लक्ष्मी नारायण साहू, चंदू देवांगन, डीलेश साहू, करण सेन,प्रवीण यदु,रूपेश पारख,रामखिलावन साहू, सोनू साहू, भीमसेन सिन्हा, तेजराम साहू, हीरा वर्मा, धर्मेन्द्र सिंह, गिरीश शर्मा, शशी वर्मा,माधव साहू, दानेशवरी देशमुख, घनश्याम चंद्राकर, शेखर, केशव महिपाल, दिनेश देशलहरे,वर्मा, विमला कावडे, रेखा वर्मा,राजकुमार यादव, तारेंद्र पटेल, नरेन्द्र साहू, मानसिंह भारती,साहित क्षेत्र के अनेक कार्यकर्ता शामिल थे