जांजगीर-चांपा। जिले के ग्राम कापन में हुए ब्लाइंड मर्डर का खुलासा हो गया है. पुलिस ने बताया कि रोज-रोज के लड़ाई-झगड़े और ताने से तंग आकर ...
जांजगीर-चांपा। जिले के ग्राम कापन में हुए ब्लाइंड मर्डर का खुलासा हो गया है. पुलिस ने बताया कि रोज-रोज के लड़ाई-झगड़े और ताने से तंग आकर बहू ने ही सास को मौत के घाट उतारा था. कातिल बहू को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. मामला नैला चौकी क्षेत्र का है.बता दें कि 14 नवंबर को ग्राम कापन नाला पार में एक महिला की लाश मिली थी, जिसकी पहचान कापन गांव निवासी 60 वर्षीय गुरुबारी बाई केवट पति बृज राम केवट के रूप में हुई थी. मृतका के सिर में गंभीर चोट के निशान भी थे. इसकी सूचना पर नैला चौकी पुलिस ने मर्ग क्रमांक 154/2023 धारा 174 जा.फौ. कायम कर जांच में जुट गई और मृतका के शव का पोस्टमार्टम कराया. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में पता चला की सिर में गंभीर चोट लगने के कारण गुरुबारी बाई की मौत हुई. इसके बाद पुलिस ने अज्ञात आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 799/2023 धारा 302 भादवि का अपराध कायम कर विवेचना में लिया.मामले में जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि मृतका गुरुबारी बाई और घर की बड़ी बहू 33 वर्षीय छठ बाई केवट के बीच छोटी-छोटी बातों को लेकर हमेशा लड़ाई झगड़ा होता था. मामले के संदेही छठ बाई केवट को घटना के संबध में कड़ाई से पूछताछ करने पर उसने बताया कि मृतका सास गुरुबारी बाई छोटी-छोटी बातों पर लड़ाई-झगड़ा कर हर बात पर ताने मारती थी. इससे तंग आकर 14 नवंबर को सुबह जब सास शौच के लिए नाला तरफ गई थी तभी पीछे से जाकर उसके सिर में डंडा और लोहे के बट्टे से मार कर हत्या कर दी. इसके बाद पुलिस ने मामले में आरोपी छठ बाई केवट को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया और आरोपी के कब्जे से बांस का डंडा व लोहे का बट्टा बरामद कर लिया गया है.