आंभागढ़,चौकी मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत आज ग्राम पंचायत कौड़ीकसा हाई स्कूल प्रांगण में एनआरएलएम समूह की दीदियो एवं स्कूली छात्र छ...
आंभागढ़,चौकी
मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत आज ग्राम पंचायत कौड़ीकसा हाई स्कूल प्रांगण में एनआरएलएम समूह की दीदियो एवं स्कूली छात्र छात्राओ द्वारा कलश यात्रा, जागरूकता रैली निकाल कर ग्राम भ्रमण किया गया। एक भी मतदाता वोट देने से ना छूटे यह शपथ ग्रहण लिया गया। स्कूली बच्चों ने स्वीप रंगोली बनाकर मतदान के लिए प्रेरित किया। शत-प्रतिशत करने के लिए लोगों को मतदान का महत्व बताया गया। साथ ही मतदान के लिए मानव श्रृंखला बनाकर एकजूटता का संदेश दिया गया।
कार्यक्रम में स्वीप जिला नोडल अधिकारी श्री हेमंत ठाकुर, सीईओ जनपद पंचायत अंबागढ़ चौकी श्रीमति प्रियवंदा रामटेके, विकासखंड शिक्षा अधिकारी एस के धीवर, महिला एवं बाल विकास विभाग से सीडीपीओ विनीता सोनी, स्वास्थ विभाग से बीएमओ श्री आर आर ध्रुव, शिक्षक गण तथा संबंधित विभागो के अधिकारी, कर्मचारी एवं सेक्टर कौड़ीकसा के पंचायतों के सचिव, रोजगार सहायक, बीएलओ समूह की महिलाएं, ग्रामीण उपस्थित रहे।