ऊपर चित्र में जो जगह दिख रही है यह वाहन पार्किंग की कीमती जगह है। भू माफिया के लोगों ने इस पर भी अतिक्रमण्य कर लिया था। और इसे चारों तरफ से...
असल बात न्यूज़।।
संपूर्ण भिलाई भूमाफियाओं के अवैध कब्जे से त्रस्त है। निगम प्रशासन भी भूमाफियाओं के अवैध कब्जे से परेशान हो गया है। निगम के द्वारा ये अवैध कब्जे बार-बार हटाए जाते हैं और भू माफिया के लोग तोड़ने की कार्रवाई के बाद दूसरे- तीसरे दिन फिर इन स्थानों पर अवैध कब्जा कर लेते हैं। निगम प्रशासन की बड़ी टीम के द्वारा सुपेला बाजार से आज फिर बड़े पैमाने पर अवैध कब्जा हटाने की कार्रवाई की गई है। इस दौरान सुरक्षा बल का दस्ता भी तैनात किया गया था। समाचार लिखने तक यह कार्रवाई जारी है। अवैध कब्जा हटाने की कार्रवाई को स्थानीय सभी व्यापारियों से सहयोग मिल रहा है। सुपेला बाजार में भू माफिया के लोगों ने गुरुद्वारा रोड के किनारे कि जिस भूमि पर अतिक्रमण कर लिया जाता है वहां जमीन की कीमत ₹दस हजार स्क्वायर फीट के आसपास बताई जाती है। ये अतिक्रमणकारी इतने शातिर है कि इन लोगों ने पार्किंग के लिए आरक्षित जमीन पर भी कब्जा कर लिया है। आज अतिक्रमण तोड़ा गया तो पार्किंग की जगह निकली और वहां लोगों ने अपने वाहनों को पार्क करना शुरू किया है।