भिलाई । असल बात न्यूज़।। इंदिरा गांधी स्नातकोत्तर महाविद्यालय वैशाली नगर भिलाई में सात दिवसी सेल्फ डिफेंस ट्रेनिंग कार्यक्रम का आयोज...
भिलाई ।
असल बात न्यूज़।।
इंदिरा गांधी स्नातकोत्तर महाविद्यालय वैशाली नगर भिलाई में सात दिवसी सेल्फ डिफेंस ट्रेनिंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के प्रथम दिन डॉ आर एन सिंह ( प्राचार्य, वी वाई टी स्नातकोत्तर ऑटोनोमस महाविद्यालय दुर्ग ) मुख्य अतिथि के रूप में पधारे थे। इस दिन सेल्फ डिफेंस की मूल जानकारी एवम महत्ता बताई गई।
कार्यक्रम में दूसरे दिन मूल ट्रेनिंग सुरु की गई। तीसरे दिन तकनीकी जानकारी दी गई। चौथे दिन अभ्यास कराया गया। पांचवे दिन आहार और स्वच्छता की जानकारी दी गई। छटवे दिन मानसिक तैयारी एवम ताकत की महत्ता बताई। कार्यक्रम के समापन समारोह में महाविध्यालय की प्राचार्या डॉ अलका मेश्राम ने विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन किया और उन्हें बधाई दी की सभी ने सफलता पूर्वक ट्रेनिग ली।
कार्यकर्म को सफल बनाने में महिला प्रकोष्ठ की समन्वयक डॉ रबिंदर छाबड़ा, अत्रिक कोमा , श्रीमति जयश्री रेड्डी एवम् लिंग संवेदीकरण और समानता की समन्वयक डॉ कौशल्या शास्त्री का महत्पूर्ण योगदान रहा हैं। सोनम , श्रद्धा एवम् दिव्या ने ट्रेनिंग दी, इन दिनों ने ही अपने अपने क्षेत्र में राष्ट्रीय स्तर पर ख्याति प्राप्त की हैं।