दुर्ग दुर्ग/नगर पालिक निगम सीमा क्षेत्र अंतर्गत आयुक्त लोकेश चन्द्राकर के निर्देश पर बाजार अधिकारी जावेद अली के नेतृत्व में अतिक्रमण अधिकार...
दुर्ग
दुर्ग/नगर पालिक निगम सीमा क्षेत्र अंतर्गत आयुक्त लोकेश चन्द्राकर के निर्देश पर बाजार अधिकारी जावेद अली के नेतृत्व में अतिक्रमण अधिकारी दुर्गेश गुप्ता, सहायक बाजार अधिकारी थानसिंह यादव के अलावा टीम आज गौरवपथ सड़क के आजु बाजू ठेला-गुमटी को हटाया गया और उन्हें नगर पालिक निगम की दीनदयाल अंत्योदय योजना- राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन की टीम द्वारा शहरी पथ विक्रेताओं को सहायता योजनान्तर्गत फुटकर फल व्यवसायियो को मानस भवन के पास गुमटी रख कर व्यवसाय करने हेतु व्यस्थापित किया जा रहा है जिससे पथ विक्रेताओं को एक निश्चित सुविधाजनक स्थान प्रदाय किया जा सके।इसके दृष्टिगत आज गांधी चौक से जेल चौक तक के फल विक्रेताओं को मानसभवन के पास स्थित गुमटियों में व्यवस्थापित किया गया।इस दौरान निगम अमले ने उतई चौक गौरवपथ क्षेत्र से लेकर जेल चौक तक के सड़क किनारे ठेले, खोमचे लगाकर कारोबार करने वालों को टीम ने दर्जनों जगहों से सड़क किनारे अतिक्रमण को हटाया गया।निगम अमला को देखकर कुछ कब्जाधारी स्वयं अपना सामान हटाने लगे।बुधवार को अभियान के दौरान निगम के ईश्वर वर्मा,शशिकांत यादव सहित एवं अन्य कर्मचारी मौजूद थे। नगर निगम आयुक्त लोकेश चन्द्राकर ने बताया कि शहर की सुंदरता एवं सड़क किनारे कब्जा होने से लोगों को आवागमन में दिक्कत होती है। इस संबंध में निगम को लगातार शिकायत मिल रही थी। उन्होंने बताया कि आने वाले दिनों में शहर के अन्य क्षेत्रों में भी अतिक्रमण हटाने कार्रवाई की जाएगी।दोबारा अतिक्रमण करने पर जुर्माना के साथ समान जब्त करने की कार्रवाई की जाएगी।