रायपुर । असल बात न्यूज़।। भारत संविधान दिवस के अवसर पर केंद्रीय जेल रायपुर में विशेष शिविर का आयोजन किया गया।शिविर में बंदियों को संविधा...
रायपुर।
असल बात न्यूज़।।
भारत संविधान दिवस के अवसर पर केंद्रीय जेल रायपुर में विशेष शिविर का आयोजन किया गया।शिविर में बंदियों को संविधान के बारे में विशेष जानकारियां प्रदान की गई।इस अवसर पर कुटुंब न्यायालय रायपुर के प्रधान न्यायाधीश हेमंत सर्राफ ने कहा कि देश में हमारा संविधान सर्वोपरि है।
इस अवसर पर अगम कुमार कश्यप नवम अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश रायपुर द्वारा अपने उद्बोधन में नागरिकों के मौलिक अधिकारों तथा कर्तव्यों को एक सिक्के के दो पहलू बताया। वहीं श्री लीलाधर साय यादव द्वादश अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश महोदय द्वारा भी संबोधित किया गया। इस अवसर पर श्री धीरेन्द्र प्रताप सिंह डांगी प्रथम व्यवहार न्यायाधीश वर्ग एक रायपुर श्रीमती धारिणी राणा पंचम व्यवहार न्यायाधीश वर्ग दो रायपुर पैरालीगल वालिन्टियर जयेन्द्र कुमार साहू शंकर लाल साहू हीरा बघमार भी शिविर में सम्मिलित हुए।