दुर्ग 100 से अधिक निगरानी एवं गुण्डा बदमाशों को सामाजिक परिवेश में बने रहने एवम आपराधिक कृत्यों में संलग्न नहीं रहने की दी गई सख्त हिदायत वर...
दुर्ग
100 से अधिक निगरानी एवं गुण्डा बदमाशों को सामाजिक परिवेश में बने रहने एवम आपराधिक कृत्यों में संलग्न नहीं रहने की दी गई सख्त हिदायत
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दुर्ग के निर्देशन में असामाजिक तत्वों के विरुद्ध लगातार जारी है कार्यवाही
जेल से रिहा होकर पुनः अपराध घटित करने वाले बदमाशों के साथ-साथ इनके जमानतदारों पर भी की जाएगी कार्यवाही एल
चाकूबाजी की घटना को दृष्टिगत रखते हुये श्री रामगोपाल गर्ग, भापुसे, वरि. पुलिस अधीक्षक, दुर्ग व्दारा जिले में समस्त थाना /चौकी प्रभारियों को उनके क्षेत्रान्तर्गत निवासरत गुण्डे बदमाशों एवं चाकूबाजी की घटना लिप्त बदमाशों की चेकिंग करने एवं आवश्यकतानुसार प्रतिबंधात्मक कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किये जाने पर श्री अभिषेक झा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, शहर, दुर्ग एवं श्री अनंत कुमार साहू, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, दुर्ग के मार्गदर्शन में दिनांक 27.11.2023 को अभियान चलाकर 100 से ज्यादा गुण्डे बदमाशों / चाकूबाजी की घटना घटित करने वाले बदमाशों को चेक कर इन्हें अपराधिक कृत्यों से दूर रहने, किसी भी घटना में संलिप्तता की सूचना प्राप्त होने पर ठोस एवं प्रभावी कार्यवाही किये जाने हेतु सख्त हिदायत दिया गया । पूर्व में चाकूबाजी की घटना में संलिप्त रहने वाले बदमाश के विरूद्ध धारा 151 एवं 107,116 (3) जाफौ के अन्तर्गत कार्यवाही की गयी। इसी प्रकार ऐसे बदमाश जो जेल से छूटकर पुनः अपराध घटित कर रहे हैं, बदमाश के साथ-साथ इनके जमानतदारों के विरूद्ध भी वैधानिक कार्यवाही की जाएगी । थाना /चौकी प्रभारियों को गुण्डे बदमाशों एवं इनकी गतिविधियों पर लगातार निगाह रखने हेतु निर्देशित किया गया है