Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

Automatic Slideshow


भाजपा प्रत्याशी अजय चंद्राकर ने कांग्रेस पर हार की स्थिति में महानदी भवन और मुख्यमंत्री निवास पर कब्जा करने की कोशिश की जताई आशंका

  रायपुर। मतगणना की तारीख करीब आते-आते सियासी बयानबाजी तेज हो गई है. भाजपा प्रत्याशी अजय चंद्राकर ने कांग्रेस पर हार की स्थिति में महानदी...

Also Read

 रायपुर। मतगणना की तारीख करीब आते-आते सियासी बयानबाजी तेज हो गई है. भाजपा प्रत्याशी अजय चंद्राकर ने कांग्रेस पर हार की स्थिति में महानदी भवन और मुख्यमंत्री निवास पर कब्जा करने की कोशिश करने की आशंका जताई है. इस पर कांग्रेस प्रवक्ता सुशील आनंद शुक्ला ने पलटवार करते हुए कहा कि भूपेश बघेल को आने वाले पांच साल सीएम हाउस में रहेंगे, लेकिन आप विधानसभा भी नहीं देख पाएंगे.कुरुद से भाजपा प्रत्याशी अजय चंद्राकर ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट कर आशंका जताई कि छत्तीसगढ़ में चुनाव हारने के बाद कांग्रेस पार्टी महानदी भवन (राज्य सचिवालय) और मुख्यमंत्री निवास में अवैध कब्जा करने की कोशिश कर सकती है, जैसा कि चुनाव हारने के बाद डोनाल्ड ट्रंप के समर्थकों ने अमेरिका में किया था. इस बात का ध्यान रखते हुए प्रशासन को गंभीरता से तैयारी रखने को लिए कहा है. इसके साथ अजय चंद्राकर ने बाकायदा मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के साथ छत्तीसगढ़ भाजपा को टैग किया है.अजय चंद्राकर के कब्जा वाले पोस्ट पर सीएम भूपेश बघेल ने पलटवार करते हुए कहा कि मध्यप्रदेश के बालाघाट में वहां कलेक्टर ने बैलेट पेपर खुलवा दिया, और बीजेपी यहां हल्ला कर रही है. ऐसा ये अधिकारी और कर्मचारियों पर दबाव बनाकर करेंगे या खुद करते हैं और दूसरे पर आरोप मढ़ते हैं. ईडी और आईटी का इतना दबाव है कि उससे बड़ा दबाव किसी का नहीं हो सकता. यहां के लोग महसूस भी कर रहे हैं.मुख्यमंत्री बघेल ने कहा कि बालाघाट में जो हुआ उसके बारे में भारतीय जनता पार्टी पहले कुछ बता दे कि किसके दबाव में किया.? पूरा स्ट्रांग रूम खुलवा दिया. यह किसके दबाव में किया है? बिलासपुर में शिकायत करने पहुंच गए. पहले अपने बारे में बताएं.