रायपुर। असल बात न्यूज़।। राज्य में राज्य स्तरीय जेल लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है।आज 5 नवंबर को इसका गरियाबंद में आयोजन किया जा रहा...
रायपुर।
असल बात न्यूज़।।
राज्य में राज्य स्तरीय जेल लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है।आज 5 नवंबर को इसका गरियाबंद में आयोजन किया जा रहा है। इसका सैकड़ो फायदा मिलने की उम्मीद की जा रही है।
छग राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, बिलासपुर के कार्यपालक अध्यक्ष एवं छ.ग. उच्च न्यायालय, बिलासपुर के न्यायमूर्ति श्री गौतम भादुड़ी जी के निर्देशानुसार दिनांक 05 नवम्बर 2023 को रायपुर केन्द्रीय जेल तथा गरियाबंद उप जेल में राज्य स्तरीय वृहद जेल लोक अदालत का आयोजन किया जायेगा। इसमें सैकड़ों बंदियों को लाभ प्राप्त होगा। इस संबंध में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष तथा जिला एवं सत्र न्यायाधीश माननीय श्री अब्दुल जाहिद कुरैशी लगातार प्रशासनिक एवं न्यायिक अधिकारियों की बैठक ले रहे हैं। केन्द्रीय जेल रायपुर तथा उप जेल गरियाबंद में भी प्रकरणों को तैयार कर एवं बंदियों को अधिक से अधिक लाभ प्रदान करने हेतु जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के पैनल अधिवक्ता एवं पैरालीगल वालेंटियर्स कार्य कर रहे हैं।
प्रतिबंधात्मक धाराओं के लिये जिला प्रशासन ने रायपुर जिले में श्री आशुतोष देवांगन, डिप्टी कलेक्टर तथा अनुविभागीय दंडाधिकारी (नगर) तथा गरियाबंद जिले में श्री भूपेन्द्र कुमार साहू अनुविभागीय दंडाधिकारी को राज्य स्तरीय वृहद जेल लोक अदालत हेतु नोडल अधिकारी बनाया है।
रायपुर जिले में श्री दिग्विजय सिंह, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट तथा गरियाबंद जिले में श्रीमती छाया सिंह, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट माननीय जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री अब्दुल जाहिद कुरैशी जी के मार्गदर्शन में राज्य स्तरीय वृहद जेल लोक अदालत की तैयारियों को देख रहे हैं।