दुर्ग दुर्ग/नगर पालिक निगम सीमा क्षेत्र अंतर्गत पुलगांव स्थित गोकुल नगर के गौठान में आज गोपालष्टमी के दिन गोवर्धन,गाय और बछड़े तथा गोपाल की ...
दुर्ग
दुर्ग/नगर पालिक निगम सीमा क्षेत्र अंतर्गत पुलगांव स्थित गोकुल नगर के गौठान में आज गोपालष्टमी के दिन गोवर्धन,गाय और बछड़े तथा गोपाल की पूजन का विधान है।इस दिन पूजा करने से सुख समृद्धि की प्राप्ति होती है।सोमवार को गौठान पहुँचकर आयुक्त लोकेश चन्द्राकर ने गो पूजा की।उन्होंने गौठान में अन्य लोगो के साथ गाय की पूजाकरभोजन भी कराया। पुलगांव स्थित गोकुल नगर के गौठान मे गोपाष्टमी महापर्व धूमधाम से मनाया गया।गोपाष्टमी पर्व कृष्ण की लीला गौचारण का पर्व है जो गौवंशो के स्वछंद विचरण एवं सुख समृद्धि का प्रतीक है आज गोपाष्टमी के अवसर पर शहरी गौठान पुलगांव मे धूमधाम से यह पर्व मनाया गया जिसका प्रारम्भ गौवंशो के पूजन एवं भजन कीर्तन से हुआ। आयुक्त लोकेश चंद्राकर ने स्वास्थ्य अधिकारी जावेद अली और अन्य लोगो साथ विधि विधान से गौवंशो की पूजा अर्चना की। भक्ति भजनो के साथ कार्यक्रम के अगले चरण मे श्री हनुमंत शक्ति अखाडा के युवाओं द्वारा बहुत ही सुन्दर अखाडा की प्रस्तुति दी जिससे उपस्घित गौभक्तो मे उत्साह का संचार हुआ।कार्यक्रम के इसी कड़ी मे पारम्परिक राउत नाचा भी आयोजित किया गया।कल्याणम महिला स्व सहायता समूह द्वारा संचालित गौठान मे व्यवस्थापक देवशीष घोष के मार्गदर्शन,अध्यक्ष गायत्री डोटे की अगुवाई मे अन्य सहयोगी राष्ट्रीय सनातन हिन्दु परिषद के मनोज ठाकरे,डॉक्टर नेहा गुप्ता न्यायाधीश लोक अदालत,गोवर्धन जायसवाल जी ,गरिमा फाउंडेशन से लता सोनी,ममता सोनी,आशा राठी,जयश्री वर्मा,हिन्दु शक्ति सेवा संगठन से शशि बांछोड़,बजरंग दल से राकेश रामलोचन तिवारी एवं सैकड़ो बजरंग दल के कार्यकर्ता ,सतरूपा सीतला सेवा समिति से नंद ताम्रकार एवं उनकी धर्मपत्नी एवं सैकड़ो की संख्या मे गौभक्त उपस्थित रहे