Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

Automatic Slideshow


यहां आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन, नोडल और सहायक नोडल अधिकारी चुनावी ड्यूटी से रहे नदारद, बूथों में परेशान होते रहे मतदाता

  अभनपुर।  प्रदेश में आज दूसरे चरण का मतदान हुआ. चुनाव को लेकर अभनपुर के गोबरा नवापारा में नगर पालिका में पदस्थ सहायक अभियंता और राजस्व निरी...

Also Read

 अभनपुर। प्रदेश में आज दूसरे चरण का मतदान हुआ. चुनाव को लेकर अभनपुर के गोबरा नवापारा में नगर पालिका में पदस्थ सहायक अभियंता और राजस्व निरीक्षक को नोडल अधिकारी और सहायक नोडल अधिकारी को नियुक्त किया गया था. लेकिन दोनों अधिकारी आदर्श आचार संहिता का खुला उल्लंघन करते दिखे.एक तरफ जहां शांति पूर्ण मतदान को लेकर शहर सहित पूरे प्रदेश के सभी अधिकारी-कर्मचारी लगे हुए हैं. वहीं चुनाव के मद्देनजर गोबरा नवापारा नगर पालिका में पदस्थ सहायक अभियंता अनुप सोनी को नोडल अधिकारी और राजस्व निरीक्षक निखिल चंद्राकर को सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया था. लेकिन दोनों अधिकारी चुनाव के दिन यानी 17 नवंबर को अपने ड्यूटी से लापता नजर आए. दोनों अधिकारी घर पर आराम फरमा रहे थे, जिसके चलते नगर के विभिन्न मतदान केंद्रों में अव्यवस्था का अलाम रहा.नगर के हरिहर स्कूल मैदान में पांच बूथ केंद्र बनाया गया है. इनमें से कई बूथों में मतदाताओं को कई परेशानियों का सामना करना पड़ा. मतदान के दौरान वोट डालने पहुंचा एक अधेड़ बेहोश होकर गिर पड़ा. हालांकि वहां मतदान करने पहुंचे नगर के चिकित्सक डॉ. तेजेन्द्र साहू ने सहायता कर अधेड़ को अस्पताल पहुंचा. इसी तरह मतदाताओं को और कई समस्याओं का सामना करना पड़ा.वहीं, इस संबंध में नोडल अधिकारी अनुप सोनी से संपर्क किया गया तो उन्होंने कहा कि मैं घर में हूं. आपको कोई काम हो तो बताइए, काम हो जाएगा. उनसे मुलाकात करने पर पूछा गया तो उन्होंने साफ इंकार कर दिया. मुख्य नगर पालिका अधिकारी संतोष विश्वकर्मा ने कहा कि दोनों अधिकारी अक्सर नदारद रहते हैं. मतदान दिवस दोनों अधिकारियों को नोडल अधिकारी का दायित्व निभाते हुए उपस्थित रहना था, लेकिन दोनों अनुपस्थित नजर आएं.