रायपुर. महादेव एप पर ईडी की कार्रवाई पर केदार गुप्ता ने कांग्रेस से सवाल करते हुए निशाना साधा है. केदार गुप्ता ने कहा, 508 करोड़ रुपए चुन...
रायपुर. महादेव एप पर ईडी की कार्रवाई पर केदार गुप्ता ने कांग्रेस से सवाल करते हुए निशाना साधा है. केदार गुप्ता ने कहा, 508 करोड़ रुपए चुनाव के लिए आया. बीजेपी जानना चाहती है कि किसके खाते में कितना पैसा आया? और किसने पैसे लिए? ये सट्टा खोर लोग कभी प्रदेश का भला नहीं कर पाएंगे.
वहीं कांग्रेस की गृह लक्ष्मी योजना की घोषणा पर बीजेपी प्रवक्ता केदार ने कहा, कांग्रेस पैसों के आधार पर घोषणा करती है. साथ ही यूडी मिंज पर महिला से बदसलूकी करने के आरोप पर कार्रवाई करने की बात कही है.केदार गुप्ता ने आगे कहा, यूडी मिंज मामले पर हम शिकायत भी करेंगे. महिला पर जो हाथ