Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

Automatic Slideshow


अधिवक्ता स्वर्गीय बजरंग लाल जोशी के नेत्र से अब दूसरों को मिलेगी ज्योति

  दुर्ग। असल बात न्यूज़।।       यहां मोहन नगर निवासी वरिष्ठ अधिवक्ता श्री बजरंग लाल जोशी  (८४ वर्ष ) के नेत्रों से अब दूसरे लोगों को ज्योति ...

Also Read

 दुर्ग।

असल बात न्यूज़।।    

 यहां मोहन नगर निवासी वरिष्ठ अधिवक्ता श्री बजरंग लाल जोशी  (८४ वर्ष ) के नेत्रों से अब दूसरे लोगों को ज्योति मिल सकेगी। श्री जोशी ने मरणोपरांत अपना नेत्र दान कर दिया है। निधन के पश्चात उनके नेत्रदान की प्रक्रिया पूरी की गई और अब उनके नेत्रों से दो लोग प्रकृति की खूबसूरती को देख सकेंगे। 

श्री बजरंग लाल जोशी की मृत्यु के पश्चात उनके पुत्र श्रीकांत,ललित,दौलत एवं ओमप्रकाश जोशी (अधिवक्ता) ने नेत्रदान हेतु सहमति दी।

श्री शंकराचार्य मेडिकल कॉलेज के डॉ पुष्पेंद्र लहरे, विशाल उइके, नेत्र सहायक विवेक कसार ने  श्री बजरंग लाल जोशी के निवास पहुँच कर कॉर्निया कलेक्ट किया।

नवदृष्टि फाउंडेशन के सदस्य राज आढ़तिया, कुलवंत भाटिया, हरमन दुलई,रितेश जैन,जितेंद्र हासवानी,मंगल अग्रवाल,राजेश पारख,प्रभु दयाल उजाला, यतीन्द्र चावड़ा ,मनीष जोशी ,जितेंद्र कारिया देर रात्रि तक श्री जोशी के निवास पर नेत्रदान सम्पन्न करने तक  उपस्थित रहे व् 

 श्री बजरंग लाल जोशी वरिष्ठ अधिवक्ता एवं राजस्थानी गौड़ ब्राम्हण समाज के वरिष्ठ सदस्य तथा कांग्रेस पार्टी के मार्गदर्शक  श्री बजरंग लाल जोशी जी,वे राजनीतिक एवं सामाजिक क्षेत्रों में सक्रिय रहते हुए श्री सीताराम पंचायती मंदिर, सदर बाजार,गांधी चौक, दुर्ग के संरक्षक , सूर्यपथ इंटरनेशनल स्कूल (शांति भारती शिक्षण समिति दुर्ग) व शारदा विद्यालय, वैशाली नगर शिक्षण समिति भिलाई के अध्यक्ष थे। वे मध्यप्रदेश राज्य परिवहन प्राधिकरण के सदस्य भी रहे

ओमप्रकाश जोशी ने कहा उनके पिता जब तक रहे समाज की सेवा की और आज जब दुनिया से गए तो जाते जाते भी नेत्रदान के माध्यम से  दो परिवारों का जीवन सवांर गए हम जीवन भर अपने पिता से प्रेरणा लेते रहेंगे एवं उनका अनुसरण करने का प्रयास करेंगे  

कुलवंत भाटिया ने कहा श्री बजरंग लाल जोशी समाज के प्रतिष्ठित व्यक्ति थे श्री जोशी  वरिष्ठ अधिवक्ता के साथ साथ सामाजिक एवं राजनैतिक   क्षेत्र में सदा लोगों का सहयोग किया अतः उनके नेत्रदान से समाज के हर तबके में सन्देश जाएगा एवं नेत्रदान के प्रति जागरूकता बढ़ेगी 

राज आढ़तिया ने जानकारी दी कि कुछ माह पहले  परिवार श्री बजरंग लाल जोशी  की पत्नी राधा देवी जोशी के नेत्रदान का भी प्रयास किया था 

किन्तु तकीनीकी कारणों से नेत्रदान नहीं हो सका जोशी परिवार हर मौके  पर समाज के लिए समर्पित रहता है हमारी संस्था जोशी परिवार को नमन करती है 

नवदृष्टि फाउंडेशन की ओर से अनिल बल्लेवार ,कुलवंत भाटिया,राज आढ़तिया, प्रवीण तिवारी,मुकेश आढ़तिया, हरमन दुलई,रितेश जैन,जितेंद्र हासवानी,मंगल अग्रवाल,किरण भंडारी,उज्जवल पींचा ,सत्येंद्र राजपूत,सुरेश जैन,राजेश पारख,पियूष मालवीय,दीपक बंसल ,विकास जायसवाल,मुकेश राठी,प्रभु दयाल उजाला, प्रमोद बाघ ,सपन जैन ,यतीन्द्र चावड़ा ,जितेंद्र कारिया , बंसी अग्रवाल, अभिजीत पारख,मोहित अग्रवाल,चेतन जैन,दयाराम टांक ने  श्री बजरंग लाल जोशी को श्रद्धांजलि दी व् जोशी परिवार को साधुवाद दिया।