कांतारा को दर्शकों ने बेहद पसंद किया. इसके बीच में अब दर्शकों के लिए इसका अगला हिस्सा लेने की तैयारी है. हाल ही में कांतारा चैप्टर 1 की अन...
कांतारा को दर्शकों ने बेहद पसंद किया. इसके बीच में अब दर्शकों के लिए इसका अगला हिस्सा लेने की तैयारी है. हाल ही में कांतारा चैप्टर 1 की अनाउंसमेंट की गई थी, जिसके बाद आज फिल्म का पहला लुक और इसका टीजर रिलीज हो गया है, जो बेहद शानदार है. टीजर में बेहद भव्यता देखने को मिली है. शुरुआत ऋषभ को भयानक जंगल में भागते हुए देखा जा रहा है, जो भयानक दृश्य है. बैकग्राउंड में एक डरावनी म्यूजिक भी सुनाई दे रही है, जो सीन को और सटीक बना दी है. टीजर को देखने के बाद किसी के भी रोंगटे खड़े हो जाएंगे.
दिसंबर में होगी शूटिंग
“कांतारा चैप्टर 1” को 7 भाषाओं हिंदी और कन्नड़ सहित तमिल, तेलुगु, मलयालम, इंग्लिश और बंगाली भाषा में रिलीज किया जाएगा. इसकी शूटिंग दिसंबर के अंत में शुरू होगी. फिलहाल फिल्म के कलाकारों का खुलासा नहीं किया गया है. साथ की कास्ट टीम को लेकर भी अभी कुछ घोषणा नहीं हुई है.