रायपुर,दुर्ग। असल बात न्यूज़।। रेलवे से संबंधित विभिन्न अपराधों में फरार तीन वारंटीयों को पड़कर जेल भेजा गया है। इसमें दो आरोपियों के खि...
रायपुर,दुर्ग।
असल बात न्यूज़।।
रेलवे से संबंधित विभिन्न अपराधों में फरार तीन वारंटीयों को पड़कर जेल भेजा गया है। इसमें दो आरोपियों के खिलाफ अस्थाई और एक आरोपी के खिलाफ स्थाई वारंट जारी था।
रायपुर मंडल में रे सु ब पोस्ट भिलाई के द्वारा धारा 3aRP(up) Act के मामले में अस्थाई एवं स्थाई वारंटी को गिरफ्तार कर रेलवे न्यायालय रायपुर के समक्ष प्रस्तुत किया गया जहां से जेल भेजा गया।
इसमें जिन आप के खिलाफ अस्थाई वारंट जारी था उसमें धारा 3a RP(up) Act के आरोपी डोमन लोहार पिता अपराध क्रमांक बुधना लोहार उम्र 32* पता B C चौक जामुल थाना जामुल दुर्ग व 22धारा 3a RP(up) Act के अस्थायी वारंटी *राजेश मुंडा पिता भोजराम मुंडा* उम्र 23 वर्ष निवासी श्रमिक नगर जामुल थाना जामुल जिला दुर्ग शामिल हैं।वहीं
मनोज तांडी पिता धनीराम तांडी* उम्र 28 वर्ष निवासी डॉक बंगला पुरैना थाना भिलाई जिला दुर्ग के खिलाफ स्थाई वारंट जारी था। तीनों आरोपियों को जेल भेजा गया।