भिलाई । असल बात न्यूज़।। इंदिरा गांधी स्नातकोत्तर महाविद्यालय वैशाली नगर भिलाई में छत्तीसगढ़ी राज भाषा दिवस मनाया गया। महाविद्यालय के ...
भिलाई ।
असल बात न्यूज़।।
इंदिरा गांधी स्नातकोत्तर महाविद्यालय वैशाली नगर भिलाई में छत्तीसगढ़ी राज भाषा दिवस मनाया गया।
महाविद्यालय के हिंदी विभाग द्वारा छत्तीसगढ़ी राज भाषा दिवस का योजन किया गया। विभाग की प्राध्यापक प्रो श्रीमती कौशल्या शास्त्री द्वारा जानकारी दी गई कि राजभाषा दिवस प्रतिवर्ष क्यो मनाया जाता है। उन्होंने बताया कि वर्ष 2007 में छत्तीसगढ़ी भाषा को राज भाषा का दर्जा दिया गया जिसके उपरांत शासकीय विभागों में काम काज छत्तीसगढ़ी भाषा में कार्य किया जा सकेगा। इसके अंतर्गत राजभाषा आयोग की स्थापना की गई जिसके तीन उद्देश्य हैं: पहला - राजभाषा को संविधान की आठवीं अनुसूची में दर्जा दिलाना,
दूसरा - छत्तीसगढ़ी भाषा को राजकाज की भाषा में उपयोग में लाना, तीसरा - 13वें भाषा के रूप में शामिल पाठ्यक्रम में शामिल करना।उन्होंने छात्र छात्राओं को प्रोत्साहन देते हुए कहा कि हमे छत्तीसगढ़ी भाषा को रोजमर्रा में प्रयोग करना चाहिए । उन्होंने जानकारी दी की राज्य में हिंदी साहित्य के स्नातक पाठ्यक्रम में भी छत्तीसगढ़ी भाषा को जोड़ा गया है। कार्यक्रम में डॉ किरण रामटेके , डॉ सुशीला शर्मा , प्रो अमृतेष शुक्ला तथा छात्र छात्राएं उपस्थित थे।