दुर्ग दुर्ग संभाग भाजपा मय होने को तैयार - भूपेंद्र सवन्नी देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आगामी 4 नवंबर दिन शनिवार को दुर्ग शहर...
दुर्ग
दुर्ग संभाग भाजपा मय होने को तैयार - भूपेंद्र सवन्नी
देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आगामी 4 नवंबर दिन शनिवार को दुर्ग शहर के रविशंकर स्टेडियम में आयोजित होने वाली विशाल आम सभा को लेकर दुर्ग जिला भाजपा कार्यालय में भाजपा दुर्ग संभाग प्रभारी भूपेंद्र सवन्नी के द्वारा विस्तार पूर्वक जानकारी देते हुए प्रेस वार्ता ली गई
आयोजित प्रेस वार्ता में मीडिया को संबोधित करते हुए भूपेंद्र सवन्नी ने कहा कि आमसभा को लेकर युद्ध स्तर पर तैयारियां जारी हैं बैठकों के दौर और आमसभा में आने वाली भाजपा कार्यकर्ता एवं आम जनमानस की उपस्थिति को लेकर सारी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है कलास्टर मे बाटकर तैयारी की गई है आमसभा में 13 विधानसभा के प्रत्याशी एवं आम जनमानस पहुंचेंगे
श्री सवन्नी ने आगे कहा कि आप सभी जानते है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व वाली सरकार ने पूरे देश में अभूतपुर्व विकास कार्य किया विभिन्न योजनाओं के माध्यम से जीवन का उत्थान किया स्वच्छ भारत योजना के माध्यम से एक देश में क्रांति आई और आम जनमानस स्वस्फुर्त इसमें हिस्सा लिया और देश में स्वच्छता को लेकर जागरूकता बढ़ गई आज हमारा देश स्वयं आत्मनिर्भर बन रहा है चाहे वह रक्षा का क्षेत्र हो या उत्पादन का क्षेत्र हो या कृषि का क्षेत्र हो हमें दूसरे देश की ओर देखने की आवश्यकता नहीं यह सिर्फ और सिर्फ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की इच्छा शक्ति के कारण संभव हो पाया
भूपेंद्र सवन्नी ने आगे संबोधित करते हुए कहा कि कई ऐसे महत्वपूर्ण योजनाएं थे जिससे अंतिम पंक्ति का व्यक्ति भी अपना जीवन स्तर सुधारने में सफल हो पाया उज्जवला गैस योजना में देखें तो महिलाएं कैंसर रोग से अपना जीवन बचा पाए उन्होंने प्रदेश की भूपेश बघेल सरकार पर कटाक्ष करते हुए कहा कि प्रदेश की भूपेश बघेल सरकार ने भी इस योजना को प्रदेश में बंद कर दिया आयुष्मान भारत योजना के माध्यम से 5 लाख तक की मुफ्त में इलाज की हुआ यह सब संभव हो पाया तो सिर्फ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व वाली सरकार में ऐसे दिव्य पुरुष प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का आगमन दुर्ग शहर के पावन धरा पर होने वाला है और यह आम सभा राजनीतिक दृष्टिकोण से भी बहुत महत्वपूर्ण है क्योंकि मोदी जी जहां पहुंचते हैं निश्चित तौर पर उसे जिले के साथ-साथ आजू-बाजू के समस्त जिले भी भगवा मय और मोदी मय हो जाता है मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के आयोजित होने वाली आम सभा में सम्मिलित होने के लिए पूरे दुर्ग शहर के साथ-साथ राजस्व जिले दुर्ग के समस्त लोगों से आम जनमानस अपील करता हूं
आयोजित पत्रकार वार्ता में दुर्ग जिला प्रभारी राजीव अग्रवाल, भाजपा जिला अध्यक्ष जितेंद्र वर्मा, दुर्ग शहर विधानसभा प्रभारी एवं पूर्व विधायक प्रीतम साहू, दुर्ग उपाध्यक्ष राजेंद्र कुमार, जिला मीडिया प्रभारी राजा महोबिया उपस्थित रहे