भिलाई। असल बात न्यूज़।। राष्ट्रीय एकता शिविर के लिए हेमचंद यादव विश्वविद्यालय द्वारा स्वरूपानंद महाविद्यालय से श्रीमती संयुक्ता पाढ़ी, ...
भिलाई।
असल बात न्यूज़।।
राष्ट्रीय एकता शिविर के लिए हेमचंद यादव विश्वविद्यालय द्वारा स्वरूपानंद महाविद्यालय से श्रीमती संयुक्ता पाढ़ी, कार्यक्रम अधिकारी, राष्ट्रीय सेवा योजना का चयन हुआ है।
सात दिवसीय पश्चिम बंगाल, जिला: नाडिया स्थित कल्याणी विश्वविद्यालय में आयोजित होना निश्चित हुआ है जिसमें देश भर के विभिन्न राज्यों के एन.एस.एस इकाइयों की भी सहभागिता होगी l सात दिवसीय राष्ट्रीय एकता से शिविर के दौरान विभिन्न प्रांतो के स्वयंसेवक सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के साथ-साथ विभिन्न प्रकार के कल्चरल आदान-प्रदान करेंगे l श्रीमती संयुक्ता पाढ़ी 10 स्वयंसेवकों के साथ 28.11.23 को पश्चिम बंगाल के लिए रवाना होगी तथा राष्ट्रीय स्तर पर छत्तीसगढ़ का नेतृत्व करेंगी l विश्वविद्यालय कुलपति डॉ अरुणा पलटा, कुलसचिव डॉ.भूपेंद्र कुलदीप, डॉ.आर.पी.अग्रवाल, कार्यक्रम समन्वयक, रा.से.यो, हेमचंद यादव विश्वविद्यालय ने टीम छत्तीसगढ़ को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं दी l 7
विश्वविद्यालय द्वारा चयनित होने के लिए मुख्य कार्यकारिणी अधिकारी डॉ दीपक शर्मा एवं महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. हंसा शुक्ला ने श्रीमती संयुक्ता तथा टीम छत्तीसगढ़ को शुभकामनाएं दी l