बीते दिन हुए ऑस्ट्रेलिया और इंडिया के वर्ल्ड कप के फाइनल मैच में भले ही इंडिया को करारी हार मिली है, लेकिन उसके बाद भी देश के लोग खिलाड़िय...
बीते दिन हुए ऑस्ट्रेलिया और इंडिया के वर्ल्ड कप के फाइनल मैच में भले ही इंडिया को करारी हार मिली है, लेकिन उसके बाद भी देश के लोग खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन करते नजर आए. इसमें उनके फैमिली मेंबर्स भी शामिल है. इन सबके बीच में केएल राहुल की पत्नी Athiya Shetty ने दिल को छूने वाला मैसेज सोशल मीडिया में शेयर किया है, तो वहीं कुछ क्लिपिंग्स भी है जो अब तक वायरल हो रही है. टीम इंडिया से हर किसी को यही उम्मीद थी कि यह वर्ल्ड कप जीत कर आएंगे. इस मैच का मजा लेने फिल्म सितारे स्टेडियम में नजर आए थे. इन सब के बीच लोगों की नज़रें टिकी हुई थी Athiya Shetty और अनुष्का शर्मा पर. भारतीय टीम की हार के बाद दोनों ने विराट और राहुल को सपोर्ट किया और उनका कॉन्फिडेंस बढ़ाने का काम किया.अथिया शेट्टी (Athiya Shetty) ने अपने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर की और एक बेहद ही प्यारा कैप्शन टीम इंडिया के लिए लिखा. उन्होंने जो फोटो शेयर की है, उसमें भारतीय क्रिकेट टीम का हर खिलाड़ी है. इस फोटो पर लिखा हुआ है, ‘हमें इंडियन टीम पर गर्व है’.इस फोटो के साथ ही Athiya Shetty ने कैप्शन में लिखा, “ये टीम, सबसे बेस्ट टीम है”. वहीं अनुष्का अपने पति विराट कोहली को गले लगा कर सांत्वना देती नजर आई हैं. इसके पहले भी मैच के दौरान कैमरे इस एक्ट्रेस पर टिके हुए थे. दोनों का एक्सप्रेशन देखने लायक था. अनुष्का और अथिया के अलावा दीपिका पादुकोण, गौरी सुहाना, शाहरुख, रणबीर आयुष्मान खुराना जैसे कई फ़िल्मी सितारे स्टेडियम में नजर आए थे.