दुर्ग विजय मानसगान प्रतियोगिता समिति द्वारा ग्राम खम्हरिया में आयोजित दो दिवसीय सस्वर मानसगान प्रतियोगिता का 43वां वर्ष का आयोजन 30 व 31 दि...
दुर्ग
विजय मानसगान प्रतियोगिता समिति द्वारा ग्राम खम्हरिया में आयोजित दो दिवसीय सस्वर मानसगान प्रतियोगिता का 43वां वर्ष का आयोजन 30 व 31 दिसम्बर को हो रहा है। प्रतियोगिता के प्रथम दिवस पर मानस ध्वजारोहण एवं दीप प्रज्ज्वलन कर प्रतियोगिता का विधिवत शुभारंभ किया गया।
प्रथम दिवस के कार्यक्रम में भाजपा दुर्ग जिलाध्यक्ष जितेंद्र वर्मा जी, पूर्व जनपद सदस्य डॉ. संतराम कुम्भकार जी, सरपंच श्रीमती उषा वर्मा जी, पूर्व सरपंच श्री नरेंद्र वर्मा जी, श्री मुरारी वर्मा जी सहित गणमान्य जन प्रमुख रूप से उपस्थित थे। प्रथम दिवस में ग्राम के सेवा समिति द्वारा प्रभातफेरी कर मानस मंच पर पहुंचकर मंचीय कार्यक्रम का शुभारंभ किया। प्रतियोगिता के प्रथम दिवस पर बस्तर सहित प्रदेश के विभिन्न जिलों से आए 11 मंडलियों ने भाग लिया। रात्रिकालीन कार्यक्रम पंडवानी ऋतु वर्मा एवं रामधुनी का कार्यक्रम रखा गया था। रामायण में प्रमुख रूप से माधव वर्मा, दामोदर चक्रधारी, केशव बंछोर, सागर सोनी, केवल देवांगन प्रमुख रूप से उपस्थित थे।
इस अवसर पर कुबेर साहू, दुष्यंत धुरंधर, चंद्रहास वर्मा, भीषम साहू, तामेश्वर साहू, मुकेश यादव, सोहन वर्मा, सितेश्वर वर्मा, प्रवीण मढ़रिया,मोहित पटेल, सुभाष निषाद, राम सिंह चौहान, धरम साहू, हेमंत पटेल, तोषन साहू, वीरेंद्र वर्मा, मोहित पटेल, रितेश बया, जिंतेंद्र साहू, दुष्यंत वर्मा, योगेंद्र साहू, राजेश यादव, विवेक धुरंधर, तोषण साहू, तोरण पटेल, रामेश्वर साहू, युवराज बया निर्णयकगण, संचालक, मानस मंडली सहित भारी संख्या में ग्रामवासी प्रमुख रूप से उपस्थित थे