राजनांदगांव। आय का स्त्रोत बढ़ाने में विफल राजनांदगांव नगर निगम ने टैक्स वसूली का जिम्मा निजी कंपनी को सौंप दिया है. निगम की इस कवायद को ...
राजनांदगांव। आय का स्त्रोत बढ़ाने में विफल राजनांदगांव नगर निगम ने टैक्स वसूली का जिम्मा निजी कंपनी को सौंप दिया है. निगम की इस कवायद को विपक्ष ने कमीशनखोरी का खेल बताया है. वित्तीय संकट से जूझ रहे नगर निगम राजनांदगांव ने टैक्स वसूली का जिम्मा निजी हाथों को सौंप दिया है. नगर निगम अन्तर्गत आने वाले वार्डों में राजस्व वसूली का काम रांची की श्री पब्लिकेशन एण्ड स्टेशनर्स कंपनी करेगी. इसके लिए कम्पनी ने अपने कर्मचारियों को फिल्ड पर उतार कर सर्वे का काम भी शुरु कर दिया है. कर्मचारी घर-घर दस्तक देकर जानकारी जुटाना शुरु कर दिया है.