कंट्रोवर्शियल शो बिग बॉस 17 में एक्ट्रेस Ankita Lokhande गेम को लेकर खूब सुर्खियों का हिस्सा बनी हुई हैं. दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत ...
कंट्रोवर्शियल शो बिग बॉस 17 में एक्ट्रेस Ankita Lokhande गेम को लेकर खूब सुर्खियों का हिस्सा बनी हुई हैं. दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के बारे में बात करके भी कई बार वो चर्चा में बनी रहती हैं. वहीं, अब एक बार फिर अंकिता ने सुशांत सिंह राजपूत का जिक्र बिग बॉस के घर में छेड़ा है, जहां एक्ट्रेस ने एक्टर को लेकर कई बातें रिवील की हैं.
अंकिता लोखंडे ने फिर छेड़ा सुशांत सिंह राजपूत का जिक्र
बिग बॉस 17 के लाइव फीड से एक क्लिप सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. क्लिप में Ankita Lokhande, ईशा मालवीय और अभिषेक कुमार के साथ गार्डन एरिया में बैठी हुई हैं. सामने आए क्लिप में अभिषेक, अंकिता से बॉलीवुड का रास्ता पूछते दिखाई दे रहे हैं. जिसके जवाब में अंकिता कहती हैं- किसी को ढूंढना पड़ेगा. फिर अभिषेक कहते हैं- पहुंच जाऊंगा मैं… हां करते हुए अंकिता कहती हैं- पहुंच जाएगा तू, बस अपने ऊपर विश्वास रखो और हार्ड वर्क करो.
Ankita Lokhande बिना सुशांत का नाम लिए कहती हैं- एक टाइम था जब किसी को करना था, मुझे विश्वास था वो कर लेगा, मुझे हमेशा लगता था, उसको कितने भी लोग आकर बोलते थे या मजाक उड़ाते थे लेकिन मैं उसको बोलती थी तू करेगा… जब फर्स्ट मोमेंट काई पो चे की रिलीज था, तब बहुत अलग मोमेंट था. बहुत अच्छा मोमेंट था, मैं रोई थी बहुत और वह बहुत टैलेंटेड था. वह बहुत हार्ड वर्किंग था.
सुशांत के साथ अंकिता भी गई थीं एम.एस धोनी के घर!
Ankita Lokhande ने बताया कि सुशांत हर दिन क्रिकेट की प्रैक्टिस करते थे जब एम एस धोनी दो साल के लिए डिले हो गई थी. अंकिता ने सुशांत के बारे में बात करते हुए कहा- वह धोनी और उनकी पत्नी से मिलने उनके रांची घर पर भी गए थे. अंकिता ने बिग बॉस के घर में बताया- ‘वह अपनी सारी चीजें लिखता था, जो उसने लिखा वो उसने पूरा भी किया. जब वो गया था ना, तभी उसकी डायरी मेरे पास थी. जब आप कहीं से नहीं आते हो और वह कर लेते हो तो वो बहुत बड़ी चीज होती है…’