Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

Automatic Slideshow


विधानसभा चुनाव होने के बाद अब 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव की तैयारी शुरू

  रायपुर।   भारत निर्वाचन आयोग ने प्रदेश में विधानसभा चुनाव होने के बाद अब 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव की तैयारी शुरू कर दी है. इसको लेक...

Also Read

 रायपुर। भारत निर्वाचन आयोग ने प्रदेश में विधानसभा चुनाव होने के बाद अब 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव की तैयारी शुरू कर दी है. इसको लेकर चुनाव आयोग ने कार्यक्रम की घोषणा कर दी है. इसके तहत 1 जनवरी 2024 को 18 साल पूरे होने वाले अपना नाम मतदाता सूची में जुड़वा सकेंगे. 6 से 22 जनवरी तक नाम जोड़ने, हटाने और संशोधित किए जाएंगे. वहीं 8 फरवरी को वोटर लिस्ट का फाइनल प्रकाशन किया जाएगा.छत्तीसगढ़ की मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रीना बाबासाहेब कंगाले ने सभी कलेक्टरों और जिला निर्वाचन अधिकारियों को परिपत्र जारी कर निर्वाचन आयोग से प्राप्त फोटोयुक्त निर्वाचक नामावलियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अर्हता तिथि 1 जनवरी 2024 के लिए तैयारी सुनिश्चित करने कहा है. साथ ही निर्देशित किया गया है कि इस संबंध में आयोग के विस्तृत निर्देशों का अक्षरशः पालन सुनिश्चित करें. निर्वाचन आयोग की ओर से जारी विशेष पुनरीक्षण कार्यक्रम के अनुसार राज्य में मतदाता सूची का प्रारंभिक प्रकाशन 6 जनवरी 2024 को किया जाएगा. इसके साथ ही 6 से 22 जनवरी तक मतदाता सूची में नाम जोड़ने, हटाने और संशोधन के संबंध में दावा-आपत्तियां प्राप्त की जाएंगी.



2 करोड़ 3 लाख से ज्यादा मतदाता

राज्य में वर्तमान में कुल 2 करोड़ 3 लाख 93 हजार 160 मतदाता हैं. इनमें 1 करोड़ 2 लाख 56 हजार 865 महिला मतदाता और 1 करोड़ 1 लाख 35 हजार 543 पुरुष मतदाता शामिल हैं. इसके अलावा तृतीय लिंग समुदाय के मतदाताओं की कुल संख्या 752 है. छत्तीसगढ़ में 11 लोकसभा क्षेत्र हैं. वहीं, राज्य के 90 विधानसभा क्षेत्रों में कुल 24,109 मतदान केन्द्र हैं. 20,920 मतदान केन्द्र लोकेशन हैं, जिनमें 3227 शहरी व 17,693 गामीण क्षेत्र में स्थित है.

मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 8 फरवरी को

निर्धारित अवधि में प्राप्त दावा-आपत्तियों का निराकरण 2 फरवरी 2024 तक किया जाएगा. इसके बाद 8 फरवरी 2024 को मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन किया जाएगा. इसी मतदाता सूची के आधार आगामी लोगसभा चुनाव 2024 कराया जाएगा.