भिलाई। असल बात न्यूज़।। यातायात एवं खाद्य सुरक्षा वर्तमान समय की सबसे बड़ी समस्या है दुर्घटनाओ में प्रतिदिन सैकड़ो लोगो की मौत होती है का...
भिलाई।
असल बात न्यूज़।।
यातायात एवं खाद्य सुरक्षा वर्तमान समय की सबसे बड़ी समस्या है दुर्घटनाओ में प्रतिदिन सैकड़ो लोगो की मौत होती है कारण- तेज गति से गाड़ी चलाना, यातायात नियमो का उलंघन करना, शामिल है| भारत में कुपोषण से उतने लोगो की मौत नहीं होती जितनी मौते दूषित एवं अधिक खाना खाने से होती है| इसके प्रति जागरूकता उत्पन्न करने के उद्देश्य से स्वरूपानंद महाविद्यालय द्वारा गणमान्य नागरिको के लिए विकसित भारत @ 2047 अभियान के तहत परी गार्डन, हुडको में सामाजिक सुरक्षा तथा खाद्य सुरक्षा विषय पर जन जागरूकता लाने हेतु परिचर्चा का आयोजन किया गया इस परिचर्चा मे मुख्य वक्ता डॉ. संकल्प राय, सीनियर सब इंस्पेक्टर ऑफ़ पुलिस, आई/सी साइबर क्राइम, पीएस सीसीटीएनएस, दुर्ग जिला, उपस्थित थे।
कार्यक्रम के उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए नोडल अधिकारी, प्राध्यापक डॉ. शैलजा पवार ने कहा कि सामाजिक सुरक्षा तथा खाद्य सुरक्षा की जानकारी आवश्यक है, हमें विद्यार्थियों एवं जन-जन तक जागरूकता फैलाने का कार्य करना हैl इस अवसर पर हुडको के वरिष्ठ नागरिक, संगीत शिक्षक श्री कीर्ति व्यास तथा श्री बनर्जी, प्राचार्य डॉ. हंसा शुक्ला, पूर्व पार्षद श्री दिनेश यादव का सहयोग एवं उपस्थिति सराहनीय रहा |
मुख्य वक्ता डॉ. संकल्प राय ने बताया दो पहिया वाहन चलते समय हेलमेट अवश्य पहने यह दुर्घटना में आपकी रक्षा करेगा, अगर आप कार में जा रहे है तो सीट बेल्ट का उपयोग अवश्य करे, उन्होंने पालको से निवेदन किया अगर आपका बच्चा गाड़ी लेकर जा रहा है तो उसे यातायात सुरक्षा नियमो की जानकारी अवश्य दे व् हेलमेट पहनने के लिए समझाए तथा 18 वर्ष के कम उम्र के बच्चो को गाड़ी चलाने न दे| साइबर क्राइम से बचने हेतु नंबर 1930 व 112 का उपयोग करने तथा साइबर क्राइम रोकने संबंधित वेबसाइट cybercrime.govt.in की जानकारी प्रदान की | ऑनलाइन शॉपिंग करने के बाद तुरंत लॉगआउट करे, केश ऑन डिलीवरी ज्यादा सुरक्षित भुगतान का तरीका है, सामान की जाँच करे तथा ऐसे ऐप हटाने को कहा जिनका उपयोग नहीं हो रहा है, भ्रामक एवं लालच देने वाले लिंक को क्लिक न करे, सोशल मीडिया के द्वारा लोगों को किस तरह ठगा जा रहा है, इसकी जानकारी प्रदान की |
इस अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ हंसा शुक्ला द्वारा पूछा गया कि कुछ बच्चे तेज आवाज वाली बाईक चलाते हैं इससे इंसान क्या जानवर भी डर जाते हैं ? इससे बचने का उपाय क्या है? मुख्य वक्ता ने बताया कि इसका उपाय यह है कि ऐसे बच्चों का फोटो खींचकर पास के पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज कराएँ या 112 नंबर डायल कर पास के थाने मे रिपोर्ट करें |
प्राध्यापको व् विद्यार्थियों द्वारा प्रश्न पूछे जाने पर की अगर सेंट्रल एवेन्यू में बाइकर्स गाड़ी लहराते हुए जाते है जिससे लोगो के जान का खतरा रहता है, गली मोहल्ले में ऐसे व्यक्ति जो चाकू लहराते हुए चलते हैं उनकी देखा देखी छोटे बच्चे भी इसका अनुसरण करते हैं? इसके लिए क्या करना चाहिए का जवाब देते हुए उन्होंने कहा सबसे पहले आम नागरिकों को जागरूक होना पड़ेगा उन्हें ऐसे लोगो का फोटो खींचकर तुरंत क्राइम ब्रांच में पोस्ट करें और पास के थाने में रिपोर्ट दर्ज करवायें जागरूक होकर अपराध होने से रोक सकते हैl आम नागरिक के मदद के बिना यह काम संभव नहीं है l
महाविद्यालय के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ दीपक शर्मा ने कार्यक्रम आयोजन के लिए महाविद्यालय के प्राध्यपको एवं विद्यार्थियों को बधाई दी l महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. हंसा शुक्ला ने कहा इस तरह की जागरूकता का कार्यक्रम समय-समय पर होते रहना चाहिए जिससे लोगों में जागरूकता लाया जा सके और जितने भी विद्यार्थी दो पहिया वाहन चलlते हैं वह हेलमेट का उपयोग आवश्यक रूप से करें और कार में सीट बेल्ट लगाए।महाविद्यालय की उपप्राचार्य डॉ. अजरा हुसैन ने कहा इस कार्यक्रम से बच्चों को बहुत अच्छी जानकारी मिली जिससे वह जीवन में इस तरह की घटनाओं से बचने की कोशिश करेंगे|
इस अवसर पर महाविद्यालय के समस्त विद्यार्थी एवं प्राध्यापक गण उपस्थित होकर परिचर्चा में बताए गए सुरक्षा के नियमों को ध्यान से सुना और प्रण किया कि यातायात के नियमो का पालन करेंगे | कार्यक्रम में धन्यवाद ज्ञापन डॉ. अभिलाषा शर्मा, शिक्षा विभाग द्वारा किया गया।