कवर्धा अगहन शुक्ल त्रयोदशी को प्रति वर्ष सिद्धि पीठ श्री खेड़ापति हनुमान मंदिर में ग्रंथि पूजन विधि विधान से किया जाता है।। वर्ष में...
कवर्धा
अगहन शुक्ल त्रयोदशी को प्रति वर्ष सिद्धि पीठ श्री खेड़ापति हनुमान मंदिर में ग्रंथि पूजन विधि विधान से किया जाता है।।
वर्ष में एक बार यह पूजन किया जाता है, इस दिन हजारों भक्त अपने कष्ट निवारण के लिए पीला धागा में मंत्र पढ़कर तेरह गांठ लगाकर धारण करते हैं ,।
इस वर्ष 24 दिसम्बर दिन रविवार को प्रातः 7.00 बजे से प्रारंभ कर रात्रि 11,00 बजे तक पूजन किया जाएगा ।
अतः आप सादर आमंत्रित हैं
।।। विनीत ।।।
श्री खेड़ापति परिवार कवर्धा