कवर्धा कवर्धा, कलेक्टर जनमेजय महोबे ने आज गुरूवार को जिला कार्यलय के सभाकक्ष में अधिकारियों की बैठक लेकर भारत सरकार की प्रधानमंत्री जनमन यो...
कवर्धा
कवर्धा, कलेक्टर जनमेजय महोबे ने आज गुरूवार को जिला कार्यलय के सभाकक्ष में अधिकारियों की बैठक लेकर भारत सरकार की प्रधानमंत्री जनमन योजना का प्रभावी एवं समयबद्ध कार्ययोजना बनाने की गहन समीक्षा की। भारत सरकार की प्रधानमंत्री जनमन योजना में कबीरधाम जिले के विशेष पिछड़ी बैगा जनजाति विकासखंड बोड़ला और पंडरिया में निवासरत् विशेष रूप से कमजोर जनजाति बैगा (पीवीटीजी) को शामिल किया गया है। बैठक में बताया गया कि जिले के इन दोनो विकासखंडों में विशेष रूप से कमजोर बैगा जनजाति बाहूल ग्राम 263 है। जिसमें बोड़ला विकासखंड के 185 और पंडरिया के 78 बैगा बाहूल ग्राम शामिल है। कलेक्टर श्री जनमेजय महोबे ने जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक लेकर प्रधानमंत्री जनमन योजना में शामिल 9 केन्द्रीय मंत्रालयों के माध्यम से 11 महत्वपूर्ण गतिविधियों पर ग्राम स्तर पर पहुंचकर प्रभावी कार्ययोजना बनाने और दो दिन के भीतर प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।
कलेक्टर श्री जनमेजय महोबे ने बैठक में अधिकारियों को निर्देशित करते हुए बताया कि भारत सरकार की पीएम जनमन योजना का मूल उद्देश्य विशेष रूप से कमजोर जनजाति समूहों (पीवीटीजी) की समाजिक तथा आर्थिक स्थित में उत्तोत्तर सुधार करना है, ताकि विशेष रूप से कमजोर जनजाति समूहों, परिवारों का त्वरित गति से विकास किया जा सके। बैगा गांव में सामुदायिक अधोसंरचना में सुधार के साथ सामाजिक और आर्थिक स्तर में उन्नयन के साथ ही प्रत्येक परिवारों को शासकीय योजनाओं का लाभ मिल सके ऐसा सुनिश्चित किया जाना मिशन के माध्यम से नियत किया गया है। कलेक्टर ने इस योजना के अंतर्गत उपरोक्त उद्देश्यों को पूरा करने के लिए 9 केन्द्रीय मंत्रालयों के माध्यम से 11 महत्वपूर्ण गतिविधियों की क्रियान्वयन पर विशेष जोर देने के निर्देश दिए है। विशेष पिछड़ी जनजाति समुदाय की सामाजिक और आर्थिक स्थिति में सुधार के लिए प्रधानमंत्री जनमन योजना संचालित की जा रही है। इसके अंतर्गत विभिन्न विभागों के समन्वय से पेयजल, आवास, सड़क, मोबाईल मेडिकल यूनिट, छात्रावास निर्माण, आंगनबाड़ी केंद्रों के माध्यम से पोषण, वनधन केंद्र की स्थापना, इंटरनेट एवं मोबाईल सर्विस की उपलब्धता तथा आजीविका संवर्धन के लिए कौशल विकास सहित महत्वपूर्ण गतिविधियों का क्रियान्वयन किया जाएगा। बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्री संदीप कुमार अग्रवाल, अपर कलेक्टर श्री इंद्रजीत बर्मन, संयुक्त कलेक्टर डॉ. मोनिका कौड़ो, डिप्टी कलेक्टर सुश्री आकांक्षा नायक सहित वन विभाग, लोक स्वास्य यांत्रिकी विभाग, स्वास्थ्य, पीएमजीएसवाय, महिला एंव बाल विकास विभाग, आदिम जाति कल्याण विभाग, शिक्षा, क्रेडा, दूरसंचार विकास निगम और कृषि विभाग के अधिकारी उपस्थित थे