Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

Automatic Slideshow


खाद्य विभाग की बड़ी कार्रवाई - धान बेचने के प्रयास में एक व्यापारी पकड़ा गया,3 किसानों के टोकन और 225 कट्टा अवैध धान जब्त

  बिलासपुर । जिले में खाद्य विभाग की टीम ने बड़ी कार्रवाई की है. किसानों का धान बेचने के प्रयास में एक व्यापारी को पकड़ा गया है. उसके पास से 3...

Also Read

 बिलासपुर। जिले में खाद्य विभाग की टीम ने बड़ी कार्रवाई की है. किसानों का धान बेचने के प्रयास में एक व्यापारी को पकड़ा गया है. उसके पास से 3 किसानों के टोकन और 225 कट्टा अवैध धान जब्त किया गया है. व्यापारी केंदा सेवा सहकारी समिति में धान बेचने के प्रयास में था.

कलेक्टर अवनीश शरण ने धान खरीदी व्यवस्था की मॉनिटरिंग करने के सख्त निर्देश खाद्य विभाग को दिए है. निर्देशों का पालन करते हुए खाद्य विभाग द्वारा इस पर पैनी निगाह रखी जा रही है. इसी कड़ी में केंदा सेवा सहकारी समिति में 3 किसानों की पर्ची पर धान बेचने का प्रयास करते हुए एक व्यापारी से 225 कट्टा अवैध धान जब्त किया गया है.सिलपहरी के किसान कृपाल सिंह और विजय कुमार, इसी प्रकार बरपाली के किसान रामसिंह का धान बेचने 1 दिसम्बर को केंदा समिति से पर्ची काटी गई थी. टोकन के आधार पर तीन किसान से 225 कट्टा धान ड्राईवर पारस जैन, हरिश्चंद्र, सोमदेव प्रजापति और अनिल पटेल द्वारा लाया गया था. इस दौरान जांच अधिकारी खाद्य निरीक्षक अब्दुल कादिर खान ने मौके पर पहूंचकर चारों ड्राईवरों से पूछताछ की. इस दौरान ड्राईवरों ने धान को व्यापारी से लाना स्वीकार किया गया. इन सभी से 225 कट्टा धान जब्त की गई है.