Google will lay off employees : गूगल अब विज्ञापन-बिक्री विभाग में छंटनी की तैयारी कर रहा है. कंपनी इनकी जगह AI का इस्तेमाल करेगी. बताया ...
Google will lay off employees : गूगल अब विज्ञापन-बिक्री विभाग में छंटनी की तैयारी कर रहा है. कंपनी इनकी जगह AI का इस्तेमाल करेगी. बताया जा रहा है कि आने वाले समय में गूगल अपने 30,000 कर्मचारियों को नौकरी से निकाल सकता है. कंपनी में यह छंटनी विज्ञापन-बिक्री विभाग में होगी. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी के विज्ञापन बिक्री प्रमुख जॉन डाउनी ने हाल ही में एक बैठक में बताया कि Google अपने विज्ञापन विभाग का पुनर्गठन करने की योजना बना रहा है. इसके अलावा कंपनी इस विभाग में एआई का संचालन बढ़ाने पर भी काम कर रही है. इससे बड़े पैमाने पर नौकरियों में कटौती हो सकती है.
एआई चैटबॉट डिजाइनर और सेल्स एक्सपर्ट के तौर पर काम करेगा
इस साल मई में Google ने नए AI-संचालित विज्ञापनों की घोषणा की थी, जो Google विज्ञापनों में प्राकृतिक भाषा का उपयोग करता है. तब कंपनी ने कहा था कि नया AI आपकी वेबसाइट को स्कैन कर सकता है और प्रभावी और प्रासंगिक कीवर्ड, हेडलाइंस, विवरण, चित्र और अन्य संपत्तियां उत्पन्न कर सकता है. ऐसा करने से Google Ads-Chatbot का एक हिस्सा डिज़ाइनर बन जाएगा और दूसरा सेल्स एक्सपर्ट बन जाएगा.
कंपनी ने जनवरी में 12,000 लोगों को नौकरी से निकाल दिया
Google ने इस साल की शुरुआत में 12,000 कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया. इस छंटनी को लेकर सीईओ सुंदर पिचाई ने कहा था कि यह किसी भी संगठन के लिए चुनौतीपूर्ण समय है. पिछले 25 वर्षों में हमें ऐसे निर्णायक मोड़ का सामना कभी नहीं करना पड़ा. यदि अभी कोई कार्रवाई नहीं की गई तो भविष्य में इसके और भी गंभीर परिणाम होंगे.