Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

Automatic Slideshow


हुड़दंग किया तो खैर नहीं, होगी कड़ी कार्रवाई,नशे में वाहन चलाते पकड़े गये तो होगी जब्ती, पैदल घर जाना होगा

*नव वर्ष के आयोजन को लेकर प्रशासन ने ली बैठक *सुरक्षा के चाक-चौबंद इंतजाम के दिए गए निर्देश रायपुर। असल बात न्यूज़।।   नव वर्ष आप भव्य और धू...

Also Read




*नव वर्ष के आयोजन को लेकर प्रशासन ने ली बैठक

*सुरक्षा के चाक-चौबंद इंतजाम के दिए गए निर्देश

रायपुर।

असल बात न्यूज़।।  

नव वर्ष आप भव्य और धूमधाम तरीके से मना सकते हैं लेकिन शांतिपूर्ण तरीके से मनाना होगा। हुडदंग करते पकड़े गए तो आपके खिलाफ कार्रवाई हो सकती है। और नशे में वाहन चलाते पकड़े गए तो वाहन की जब्ती कर ली जाएगी और आपको पैदल घर जाना पड़ेगा। दुर्ग में वरिष्ठ जिला पुलिस अधीक्षक में रात में सड़कों पर निकल कर कानून व्यवस्था की स्थिति का जायजा लिया।

 राजधानी में 31 दिसंबर शाम-रात को नववर्ष के होने वाले आयोजनों तथा शहर में कानून व्यवस्था को लेकर नगर निगम आयुक्त  मयंक चतुर्वेदी एवं प्रभारी पुलिस अधीक्षक  जी.आर. ठाकुर ने बैठक ली। बैठक में श्री चतुर्वेदी ने कहा कि आज राजधानी के भीतर और बाहरी इलाकों जैसे नया रायपुर, राम मंदिर रोड, मेरिन ड्राईव सहित सभी चौक-चौराहों पर सुरक्षा के तगड़े इंतजाम किया जाएं। देर रात चलने वाली पार्टियों पर कमान कसनी होगी। ऐसे रेस्टोरंेट एवं हॉटलों के आस-पास पुलिस सादी वर्दी में तैनात रहेगी। साथ ही सीसीटीव्ही कैमरे से नजर रखी जाएगी। यदि कोई हुड़दंग करते या शांति व्यवस्था में बाधा पहुंचाते पाया जाता है तो तुरंत कड़ी कार्रवाई की जाएगी। 

श्री चतुर्वेदी ने कहा कि सभी बार या क्लब निर्धारित समय में बंद होंगे। यदि वे निर्धारित समय के बाद खुले पाए जाएंगे तो उन पर कार्रवाई करते हुए उनके लायसेंस का निलंबन होगा और निरस्त करने की प्रक्रिया भी की जाएगी।  एफएल-5 (क) अनुज्ञप्ति लेने वाले हॉटल या स्थल पर कार्रवाई करते हुए भविष्य में लायसेंस लेने पर प्रतिबंध लगा दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि वे स्वयं, पुलिस अधीक्षक, एडीएम, एसडीएम, तहसीलदार सहित पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी एएसपी, सीएसपी तथा थाना प्रभारी टीम बनाकर अपने-अपने क्षेत्र में गस्त करेंगे और असामाजिक तत्वों पर कार्रवाई करेंगे। 

नगर निगम आयुक्त श्री मयंक चतुर्वेदी ने कहा कि यदि कोई शराब पीकर वाहन चलाते पकड़ा जाता है तो तुरंत एक्शन होगा और वाहन जप्त कर लिया जाएगा। चौक-चौराहों पर ब्रेथ एनालाईजर से कड़ाई से चेकिंग की जाएगी। तेज गति से और तेज हार्न बजाते हुए और दो पहिया वाहन पर दो से अधिक सवारी चलाते हुए पकड़े गए तो उन पर भी पुलिस कार्रवाई करेगी। श्री चतुर्वेदी ने कहा कि आपातकालीन स्थिति पर चिकित्सा सहायता के लिए एम्बुलेंस और डॉक्टरों की टीम तैनात रहेगी और आवश्यकता पड़ने पर मदद करेगी। श्री चतुर्वेदी ने नव वर्ष की सुबह प्रमुख मंदिरों और नया रायपुर सहित पर्यटन स्थलों पर सुरक्षा और यातायात व्यवस्थित करने के लिए निर्देश दिए।

प्रभारी एसपी श्री जी.आर. ठाकुर ने कहा कि सभी पुलिस अधिकारी पेट्रोलिंग टीम के साथ निरंतर गस्त करें और कानून व्यवस्था बिगाड़ने वाले तत्वों पर तुरंत एक्शन लें। बैठक में एडीएम,एसडीएम और विभिन्न पुलिस अधिकारी उपस्थित थे।




दुर्ग जिले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राम गोपाल गर्ग के द्वारा नाकेबंदी वाहन चेकिंग का लिया जायजा गया है।उन्होंने नववर्ष ड्यूटी में नाकेबंदी में लगे  समस्त बल को आवश्यक दिशा निर्देश दिया है। ड्रंक एण्ड ड्राइव करने वालों की गाड़ी जप्त करने तथा रात में हुडदंग मचाने वाले, रैश ड्राइविंग करने वाले, मोडीफाइड स्लाइंसर फटाका फोड़ने वालो की बाइक जप्त करने का निर्देश दिया है 

 वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दुर्ग श्री  गर्ग के द्वारा शहर के ट्रैफिक व्यवस्था एवम नाकेबंदी प्वाइंट के हाल का शहर में घूम कर ज्यादा लिया। वे सबसे पहले भिलाई नगर पुलिस पेट्रोल पंप के सामने की जा रही नाकेबंदी प्वाइंट पर पहुंचे, वहा पहुंच कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए, साथ ही मुर्गा चौक, छावनी चौक, जामुल चौक, गुरुद्वारा चौक नेहरू नगर चौक में पहुंच कर ड्यूटी पर लगे बल के पास पहुंच कर उनको महत्तवपूर्ण दिशा निर्देश दिया।