Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

Automatic Slideshow


मारवसेलियस वि‌द्या भवन का 40 वां वार्षिकोत्सव

  भिलाई। असल बात न्यूज़।।     मारबसेलियस वि‌द्या भवन का 40 वां वार्षिकोत्सव समारोह पूर्वक आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि हेमचन्द...

Also Read

 भिलाई।

असल बात न्यूज़।।    

मारबसेलियस वि‌द्या भवन का 40 वां वार्षिकोत्सव समारोह पूर्वक आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि हेमचन्द शादव विश्व विद्यालय के प्रो० डॉ० जी० ए० घनश्याम थे। सम्मानित अतिथि श्री रिकेश सेन विधायक वैशाली नगर थे । स्वागत गीत  व नृत्य के साथ दीप प्रज्जवलित करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।

 अतिथियों के सम्मान में विद्यालय की हेड गर्ल तुलसी साधवानी ने स्वागत भाषण प्रस्तुत किया। वार्षिक रिर्पोट की प्रस्तुति वि‌द्यालय के प्रधानाचार्य फादर जेकब थॉमस द्वारा दी गई। उसके उपरान्त मुख्य अतिथि प्रो० डॉ० जी० ए० घनश्याम ने अपने भाषण द्वारा' नई शिक्षा नीति के अंर्तगत कृत्रिम बुद्धिमत्ता व मानवता की उपयोगिता के बारे में प्रकाश डाल कर हमारा ज्ञानवर्धन किया। उन्होंनें विद्‌यार्थियों की शैक्षणिक योग्यता के लिए प्रथम, द्वितीय व तृतीय आने वाले छात्रों को पुरस्कार से सम्मानित किया। वि‌द्यालय के उपाध्यक्ष वेरी रेवरेंन थॉमस रमबान ने राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता, सी. बी. एस. ई. कल्सटर खेल प्रतियोगिता, कल्चरल चैंपियन, स्पोर्ट्स चैंपियन और शत-प्रतिशत उपस्थिति के लिए पुरस्कार से छात्रों को सम्मानित करके प्रोत्साहित किया गया । पॉवरलिफ्टिगं में अंतरराष्ट्रीय प्रतिभागी कक्षा 12वीं के छात्र संस्कार चौहान को पुरस्कार दिया गया और शैक्षणिक योग्यता के लिए गंगा सुरभि जयसवाल कक्षा 12 वीं की छात्र को  एम०जी०एम० ग्रुप में द्वितीय स्थान प्राप्त करने के लिए मारथो डोसियस मेमोरियलऑवाड  से सम्मानित किया गया। सबसे महत्वपूर्ण भाग विज्ञान प्रर्दशनी का आयोजन विज्ञान विभाग की अध्यापिकाओं की टीम द्वारा किया गया। जिसमें छात्रों ने तरह-तरह के जीवंत मॉडल बनाकर अपना सहयोग दिया। उपाध्यक्ष वेरी रेवरेंन फादर थॉमस  रमवान द्वारा मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह देकर संम्मानित किया गया। छात्रों ने रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुति देकर सभी का मन मोह लिया। 'नुक्कड नाटक" शिक्षा परिपेक्ष्य की प्रस्तुति ने सभी गणमान्य व्यक्तियो को अविभूत किया। कार्यक्रम का संचालन श्रीमती नैनसी विक्टर ने किया और धन्यवाद ज्ञापन बारहवीं कक्षा की छात्रा अक्षा जोशी ने किया।

 प्राइमरी कक्षा के वार्षिकोत्सव में मुख्य अतिथि हेम चन्द यादव विश्ववि‌द्यालय, दुर्ग के डीन डा० प्रशांत श्रीवास्तव थे। सम्मानित अतिथि श्रीमती नेहा साहू, वार्ड पार्षद, नगर निगम, भिलाई थी। 

कार्यक्रम का आरंभ स्वागत गीत व उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों द्वारा दीप प्रज्जवलित करके किया गया। एम. बी. बी. वी के सचिव फादर जिबिन जॉनसन ने सभी गणमान्य व्यक्तियों  का स्वागत अपने भाषण द्वारा किया। मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह फादर अज्जु के. वर्गीस कोषाध्यक्ष व फादर जैकब थॉमस प्रधानाचार्यएम. बी. बी. वी.द्वारा दिया गया। छात्रों को उनकी शैक्षणिक योग्यता, राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता में विजेता, शत प्रतिशत उपस्थिति के लिए मुख्य अतिथि द्वारा पुरस्कार से सम्मानित किया गया । "बालिका शिक्षा” पर आधारित कार्यक्रम ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस वर्ष की थीम शिक्षा, नैतिकता और संस्कृति पर आधारित थी। कार्यक्रम का संचालन श्रीमती दीपा जस्टिन ने किया और धन्यवाद ज्ञापन कक्षा १२ वी० की छात्रा हर्षिता सोनी द्वारा  किया गया । वार्षिकोत्सव का समापन राष्ट्रगान द्वारा किया गया।