कवर्धा कवर्धा, राष्ट्रीय क्षेत्रीय प्रशिक्षण संस्थान रायपुर के उप संचालक डॉ. चैतन्य निगम राष्ट्रीय स्वास्थ्य संचालक के निर्देश पर विकसित भा...
कवर्धा
कवर्धा, राष्ट्रीय क्षेत्रीय प्रशिक्षण संस्थान रायपुर के उप संचालक डॉ. चैतन्य निगम राष्ट्रीय स्वास्थ्य संचालक के निर्देश पर विकसित भारत संकल्प यात्रा के निरीक्षण के लिए 25 दिसंबर को सुबह कबीरधाम के प्रवास पर उपस्थित हुए। विकसित भारत संकल्प यात्रा के कवर्धा विकासखंड के ग्राम बरपेलाटोला और राम्हेपुर में सुबह और दोपहर को विकसित भारत संकल्प यात्रा के लोहारा विकासखंड के ग्राम राम्हेपुर का निरीक्षण किया गया।
स्वास्थ्य विभाग से जिले में टीवी के मरीजों की स्क्रीनिंग टेस्ट और टीवी के मरीज को निश्चय मित्र कीट प्रदान किया गया। इस दौरान आयुष्मान कार्ड शिविर स्थल पर ही बनाकर वितरण किया गया। सिकल सेल की जांच कर पॉजिटिव व्यक्तियों को सिकल सेल में होने वाले दिक्कतों और खान-पान के संबंध में विस्तृत जानकारी बताया गया। जीवन शैली आधारित रोगन के रोकथाम और बचाव के लिए उच्च रक्तचाप, शुगर के विषय में जानकारी दिया। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ सुजॉय मुखर्जी, डीपीएम सृष्टि शर्मा सहित स्टाफ और चिकित्सक उपस्थित थे।
शिविर में किए गए जांच एक नजर में
कुल पंजीयन 905
टीबी स्क्रीनिंग 90, रिफर 12
सिकल सेल जांच 105, पॉजिटिव 07
आयुष्मान कार्ड वितरण 78