Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

Automatic Slideshow


दुर्ग ग्रामीण के पूर्व विधायक ने जनादेश को स्वीकारते हुए ग्रामीणों का किया आभार

 दुर्ग दुर्ग। दुर्गग्रामीण विधानसभा के पूर्व विधायक और प्रदेश के पूर्व गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने आज ग्रामबेलौदी ,मालूद ,नगपुरा ,बोरई ,दमोद...

Also Read

 दुर्ग



दुर्ग। दुर्गग्रामीण विधानसभा के पूर्व विधायक और प्रदेश के पूर्व गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने आज ग्रामबेलौदी ,मालूद ,नगपुरा ,बोरई ,दमोदा ,ख़ुर्शीडीह ,खुरसुल,गनियारी ,पीपरछेड़ी ,कोटनी  एवम् ग्राम मोहलई  क्षेत्र  में पहुंचकर  कार्यकर्ताओं व आम  जनों का आभार व्यक्त करते हुऐ जनादेश को विनम्रता पूर्वक स्वीकार करते हुवे श्री ताम्रध्वज साहू ने आभार प्रकट कर धन्यवाद ज्ञापित किया उन्होनें ने कहा की इन पांच सालों में आपने जो मुझे सेवा करने  का अवसर प्रदान किया और सुख दुख में आपके परिवार के सदस्य की तरह साथ खड़े रहने का अवसर दिया, इसके लिए में  आपके  सदैव ऋणी रहूंगा । साथ ही आगे भी आपके  हर सुख दुख में  हमेशा साथ खड़ा रहूंगा। पुन: आप सभी सम्मानीय वरिष्ठ जनो और सम्मानीय माताओं और बहनो एवं युवा साथियों को दिल से आभार व्यक्त करता हूं। इस अवसर पर  अध्यक्ष केश कला बोर्ड नंदकुमार सेन, उपाध्यक्ष श्रम कल्याण मंडल केशव बंटी हरमुख,जनपद अध्यक्ष देवेंद्र देशमुख,झूमुक लाल साहू, अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस प्रदीप कुमार चंद्राकार, रिवेंद्र यादव,उपाध्यक्ष किसान कांग्रेस कृष्णा देवांगन  सरपंच संघ अध्यक्ष मुकुंद पारकर, रोहित साहू, कैलाश सिन्हा,कमल नारायण देशमुख, रविंद्र सिन्हा, रिझन ठाकुर, भरत निषाद, भरत साहू, राजेन्द्र ठाकुर, सरपंच अश्वनी यादव,जॉन,सेक्टर बूथ प्रभारी राजीव युवा मितान,सहित ग्राम वाशी बड़ी संख्या में मौजूद थे।

कल इन गांवो में रहेगा आभार धन्यवाद 

ग्राम झोला ,तिरगा  ,भोथली ,निकुम ,मासाभाट ,आमटी        विनायकपुर ,अंडा ,चिंगरी ,अछोटी, कुथरेल और ग्राम 

कोनारी