भिलाई। असल बात न्यूज़।। शिक्षक जयशंकर आचार्य की माताजी श्रीमती पी ओमाना का निधन हो गया है।वे 79 वर्ष की थी तथा पिछले कुछ दिनों से अस्वस्थ्...
भिलाई।
असल बात न्यूज़।।
शिक्षक जयशंकर आचार्य की माताजी श्रीमती पी ओमाना का निधन हो गया है।वे 79 वर्ष की थी तथा पिछले कुछ दिनों से अस्वस्थ्य चल रही थी। उन्होंने बीती रात लगभग 1:00 बजे अपने जीवन की अंतिम सांस ली। वे स्वर्गीय श्री वी कृष्णन की धर्मपत्नी थी।