भिलाई भिलाईनगर। विकसित भारत संकल्प यात्रा मंगलवार को कुरूद बाजार मंच एवं सूर्यकुण्ड परिसर में आयोजित शिविर में सांसद विजय बघेल, पार्षद एवं ...
भिलाई
भिलाईनगर। विकसित भारत संकल्प यात्रा मंगलवार को कुरूद बाजार मंच एवं सूर्यकुण्ड परिसर में आयोजित शिविर में सांसद विजय बघेल, पार्षद एवं जनप्रतिनिधियो ने पहुॅचकर शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं में भरे जा रहे आवेदनो की जानकारी प्राप्त कर लोगो को लाभ लेने के लिए प्रेरित किये।
शिविर स्थल पर सांसद विजय बघेल के साथ अन्य जनप्रतिनिधियों ने भारत माता एवं छत्तीसगढ़ महतारी के तैल्य चित्र पर माल्यापर्ण एवं दीप प्रज्जवलन के पश्चात उपस्थित नागरिको ने भारत को विकसित एवं समृद्व राष्ट्र बनाने का संकल्प लिये। निगम भिलाई द्वारा शासन के आदेश पर विभिन्न क्षेत्र में लगाये जा रहे शिविर में प्रधानमंत्री आवास योजना, स्वनिधि योजना, राशन कार्ड, उज्जवला योजना, प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना, महिला एवं बाल विकास, जिला स्वास्थ्य विभाग, आधार कार्ड, पेंशन योजना, मुद्रा लोन, आयुष्मान कार्ड आदि शासन द्वारा संचालित योजनाओं के स्टाल लगाये जा रहे है। मंगलवार को 7138 नागरिको ने शिविर स्थल पर अपनी उपस्थिति दर्ज कराकर *1387* लोगो ने योजनाओ के फार्म भरे।
मेरी कहानी मेरी जुबानी
शिविर में प्रधानमंत्री उज्जवला योजना में रेखा बाई साहू, संगीता पाण्डेय, हेमलता देवराम को गैस किट प्रदान किया गया। महिला एवं बाल विकास विभाग की योजना गोद भराई के तहत प्रेमलता, अनुपमा, जागृति, शुभागंनी को, उसी प्रकार स्वस्थ शिशु के इस्निजा भारती, जयश्री, अभिषेक को तथा स्वनिधि योजना में तारा चंद गिरी, तारा कावले, डी साममूर्ति को सांसद विजय बघेल ने प्रमाण पत्र तथा पोषण आहार किट प्रदान किये।
*शिविर में प्रधानमंत्री आवास योजना के पात्र हितग्राहियो की निकाली जायेगी लाॅटरी*
बुधवार को विकसित भारत संकल्प यात्रा का शिविर बैकुण्ठधाम स्वास्थ्य कार्यालय तथा सांस्कृतिक भवन दुर्गा पारा में प्रातः 9 बजे से आयोजित किया गया है। वार्ड क्रं. 32 बैकुण्ठधाम स्वास्थ्य कार्यालय के शिविर में प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी (एएचपी) किफायती आवास ’’मोर मकान-मोर आस’’ एवं ’’मोर मकान-मोर चिन्हारी’’ घटक अंतर्गत जिन हितग्राहियों से 10 प्रतिशत अंशदान की राशि जमा किया गया है। ऐसे हितग्राहियो को आवास आबंटन के लिए लाॅटरी निकाली जायेगी।
शिविर में आयुक्त रोहित व्यास, अपर आयुक्त अशोक द्विवेदी, स्वास्थ्य अधिकारी धर्मेन्द्र मिश्रा, जिला भाजपा अध्यक्ष ब्रिजेश बिजपुरिया, निगम के नेता प्रतिपक्ष भोजराज सिन्हा, पार्षद महेश वर्मा, नोहर वर्मा, चंदेश्वरी बांधे, विजय शुक्ला, विजय जायसवाल, तुलसी साहू, प्रदीप सिंह, शारदा गुप्ता, अंशु पाण्डेय, रूपराम साहू, दिनेश मिश्रा, स्वीटी कौशिक, केवल राम साहू, शोभूराम साहू सहित निगम के अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।
संलग्न-फोटो जनसम्पर्क अधिकारी