**जज्बे हौसले और बुलंद इरादे को मिला 36 आइकन अवार्ड* भिलाई। असल बात न्यूज़।। लायंस क्लब , मधु फाउंडेशन व अनिल ज्योतसिंघानि के तत्वाधान...
**जज्बे हौसले और बुलंद इरादे को मिला 36 आइकन अवार्ड*
भिलाई।
असल बात न्यूज़।।
लायंस क्लब , मधु फाउंडेशन व अनिल ज्योतसिंघानि के तत्वाधान मे 36 आइकॉन अवार्ड शेरोमनी का भव्य आयोजन हुआ। आयोजन मे मुख्य रूप से उन लोगो को नॉमिनट किया गया जो मानवीय मुलो और सामाजिक जनसरोकार और परोपकार की भावना को अंगीकार कर उल्लेखनीय कार्य कर रहे है!
कार्यकम मे फैशन के क्षेत्र मे पिछले 13 वर्षो से कार्य कर रही भिलाई की टी जया रेड्डी जी जो महिलाओ को अपनी प्रतिभा दिखाने के लिअलग अलग मंच प्रदान करते आ रही है
उन्हें भी फैशन के क्षेत्र मे *बेस्ट फैशन आइकॉन अवार्ड से सम्मानित किया गया हाल जी वो त्रिमूला तेलगु महिला समाज की अध्यक्ष एवं जे के फाउंडेशन की डायरेक्टर है**
कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि के तौर पर उत्तर विधानसभा के विधायक श्री पुरन्दर मिश्रा, भाजपा के प्रवक्ता अमित चिमनानी,कलिंगा यूनिवर्सिटी के उपकुलपति डॉक्टर संदीप गांधी की उपस्तिथि मे सम्पन्न हुआ।