Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

Automatic Slideshow


वर्तमान समय का उपयोग श्रेष्ठ भविष्य के निर्माण में दे-न्यायाधीश सुश्री उदयलक्ष्मी सिंह परमार, सरस्वती शिशु मंदिर और स्वामी आत्मानंद हिन्दी मिडियम स्कूल में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन

 कवर्धा कवर्धा,  राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा चलाए जा रहे विधिक जागरूकता अभियान में जिला न्यायाधीश अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकर...

Also Read

 कवर्धा



कवर्धा,  राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा चलाए जा रहे विधिक जागरूकता अभियान में जिला न्यायाधीश अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्रीमती सत्यभामा अजय दुबे के निर्देशानुसार नगर के सभी स्कूलों में पाक्सो एक्ट के संबंध में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में गुरूवार को नगर के सरस्वती शिशु मंदिर एवं आज स्वामी आत्मानंद हिन्दी मिडियम स्कूल में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें सुश्री उदयलक्ष्मी सिंह परमार, अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश तथा विशेष न्यायाधीश लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम, 2012 द्वारा विद्यालय के छात्र-छात्राओं को पॉक्सो एक्ट, मोटरयान अधिनियम, बाल विवाह, बालश्रम, मौलिक अधिकार तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी। उन्होंने वर्तमान समय में सोशल मिडिया का सकारात्मक उपयोग करने के साथ ही उसकी गोपनीयता बनाए रखने की जानकारी प्रदान की। इस दौरान न्यायाधीश द्वारा विभिन्न वर्तमान घटित घटनाओं के दृष्टांतों का उदाहरण प्रस्तुत करते हुए सरस्वती शिशु मंदिर में कुल 350 छात्र-छात्राओं को एवं स्वामी आत्मानंद हिन्दी मिडियम स्कूल में कुल 250 बालिकाओं को जागरूकता प्रदान की गई। जागरूकता कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों द्वारा अपनी जिज्ञासा व्यक्त करते हुए विभिन्न विधिक प्रश्न भी पूछे गए जिनका न्यायाधीश द्वारा विधिक प्रश्नों का समाधान करते हुए विद्यार्थियों की जिज्ञासा शांत की गई तथा विभिन्न जानकारी प्रदान की गई। न्यायाधीश द्वारा वर्तमान छात्र जीवन का उपयोग सकारात्मक चिंतन के साथ करते हुए श्रेष्ठ भविष्य के निर्माण के लिए विद्यार्थियों को नैतिकता संबंधी जानकारी भी प्रदान की गई। कार्यक्रम के दौरान पैरालीगल वालिन्टियर तरूण सिंह ठाकुर, योगेन्द्र गहरवार एवं श्रीमती प्रभा गहरवार उपस्थित थे