Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

Automatic Slideshow


वीर बाल दिवस पर जिला स्तरीय आयोजन संपन्न

 दुर्ग  दुर्ग,गुरू गोविन्द सिंह जी के साहिबजादों बाबा जोरावर सिंह एवं बाबा फतेह सिंह जी शहादत को अक्षुण्ण बगये रखने वीर बाल दिवस पर जिला स्त...

Also Read

 दुर्ग 



दुर्ग,गुरू गोविन्द सिंह जी के साहिबजादों बाबा जोरावर सिंह एवं बाबा फतेह सिंह जी शहादत को अक्षुण्ण बगये रखने वीर बाल दिवस पर जिला स्तरीय आयोजन दुर्ग सांसद श्री विजय बघेल के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में दुर्ग ग्रामीण विधायक श्री ललित चन्द्राकर तथा दुर्ग शहर विधायक श्री गजेन्द्र यादव, श्री जितेन्द्र वर्मा तथा खालसा एजुकेशन सोसायटी के वाइफ चेयनमैन श्री तरसेम सिंह ढिल्लन, जिला पंचायत दुर्ग के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अश्विनी देवांगन, उपस्थित थे। अतिथियों के स्वागत पश्चात जिला शिक्षा अधिकारी दुर्ग श्री अभय जायसवाल ने प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। श्रीमती मनदीप कौर भाटिया ने श्री गुरू गोविन्द सिंह जी एवं उनके पुत्रों के जीवन एवं त्याग तथा बलिदान पर प्रकाश डाला। विद्यार्थी भृतु साहू ने सिक्खों के इतिहास पर प्रकाश डाला। शुभम कुमार ने मौलिक कविता तथा झलक हरदेल ने देशभक्ति, पूर्ण कविता प्रस्तुत की। अतिथियों ने अपने उद्बोधन में हमारे गौरवमयी इतिहास को भावी पीढ़ी को बताये जाने की आवश्यकता पर बल दिया। मुख्य अतिथि की आसंदी से बोलते हुए सांसद श्री विजय बघेल ने वर्तमान एवं भावी पीढ़ी को संस्कारी बनाने पर जोर दिया। वीर बाल दिवस आयोजन की घोषणा पर प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के प्रति आभार प्रकट किया। 

कार्यक्रम का संचालन श्री सुरेन्द्र पाण्डेय, जिला मिशन समन्वयक, समग्र शिक्षा दुर्ग से किया। इस अवसर पर सहायक संचालक श्री अमित घोष, सहायक सांख्यिकी अधिकारी श्री राजेश ओझा, एडीपीओ श्री जे. मनहरण, श्री राजेश पाण्डेय, श्री विवेक शर्मा, श्री आई रामटेके, श्रीमती गीता शर्मा, श्रीमती गीता अग्रवाल, श्री कुलदी सिंह, श्री हरमीत सिंह भाटिया, श्री गुलवीर सिंह भाटिया, श्री सुरेन्द्र सिंह आदि, विभिन्न विद्यालय के प्राचार्य, शिक्षण एवं विद्यार्थीगण उपस्थित थे।