भिलाई। असल बात न्यूज़।। स्वामी श्री स्वरूपानंद सरस्वती महाविद्यालय , भिलाई में कला विभाग द्वारा तुलसी पूजन दिवस के अवसर पर विविध का...
भिलाई।
असल बात न्यूज़।।
स्वामी श्री स्वरूपानंद सरस्वती महाविद्यालय , भिलाई में कला विभाग द्वारा तुलसी पूजन दिवस के अवसर पर विविध कार्य क्रमों का आयोजन किया गया l कार्यक्रम की संयोजिका डॉक्टर सावित्री शर्मा प्रोफेसर शिक्षा विभाग् एवं प्रभारी कला विभाग ने बताया कि महाविद्यालय में तुलसी पूजन के माध्यम से पर्यावरण सुरक्षा का संदेश एवं तुलसी के औषधीय ,सामाजिक -- सांस्कृतिक महत्व बताकर विविध कार्यक्रमों के माध्यम से जन जागरूकता अभियान चलाया गया।
महाविद्यालय के प्रमुख कार्यकारी अधिकारी डॉ दीपक शर्मा एवं डॉ मोनिशा शर्मा ने बताया की तुलसी में में एंटीऑक्सीडेंट गुणधर्म है ,इसलिए विभिन्न संक्रामक रोगों में तुलसी विशेष उपयोगी है lयह विशेष सफुर्तिवर्धन पौधा हैl
महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर हंसा शुक्ला ने कहा कि तुलसी पौधे के औषधीय गुण अत्यंत चमत्कारी हैंl तुलसी पूजन से चरित्र बल ,मनोबल, आरोग्य बाल बढ़ता है lयह दिवस समाज में सुख शांति एवं सोहाद्र का संदेश देता है ,जिससे लोकजीवन मंगलमय हो सकेl
यूनिवर्सल स्कैनर के मुताबिक यदि कोई व्यक्ति तुलसी के पौधे की परिक्रमा करे तो उनके आभामंडल के प्रभाव के क्षेत्र में वृद्धि होती है।तुलसी के नियमित सेवन से शरीर में विद्युतीय शक्ति का प्रभाव नियंत्रित होता है और व्यक्ति की आयु बढ़ती है।
महाविद्यालय में इस अवसर पर विद्यार्थियों ने जागरूकता रैली निकाली एवं घर-घर जाकर तुलसी पौधा वितरित किया और पर्यावरण को संरक्षित करने की अनूठी पहल कीl
इस अवसर पर रंगोली तुलसी चौरा सजाओ,वीडियो मेकिंग प्रतियोगिता जन जागरूकता रैली का आयोजन किया गयाl रंगोली प्रतियोगिता मे प्रथम स्थान प्रत्यक्षा शुक्ला ने प्राप्त किया l तुलसी चौरा सजाओ प्रतियोगिता मे सत्विका ने प्रथम स्थान प्राप्त किया l कार्यक्रम का समापन मिलेट के बनाये गए प्रसाद वितरण से किया गया l इस अवसर महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापक एवं विधार्थी उपस्थित थे l