Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE
Thursday, March 13

Pages

Classic Header

Top Ad

ब्रेकिंग :
latest

Breaking News

Automatic Slideshow


न्यू ईयर सेलिब्रेशन के लिए तमन्ना और विजय हुए रवाना, शादी के सवाल पर एक्ट्रेस ने टाली बात

  Tamannah Bhatia Vijay Varma: तमन्ना भाटिया और विजय वर्मा आए दिन साथ स्पॉट होते हैं. दोनों के डेटिंग की खबर भी कई बार सामने आई है. अब दोनों...

Also Read

 Tamannah Bhatia Vijay Varma: तमन्ना भाटिया और विजय वर्मा आए दिन साथ स्पॉट होते हैं. दोनों के डेटिंग की खबर भी कई बार सामने आई है. अब दोनों लव बर्डस एक बार फिर से साथ एयर पोर्ट में नजर आए हैं, जहां उनके साथ पेपराजी ने खूब सारी मस्ती की.

बॉलीवुड के तमाम सेलेब्स की तरह तमन्ना भाटिया और विजय वर्मा भी साथ नए साल का जश्न मनाने के लिए देश से बाहर रवाना हो गए हैं. रूमर्ड कपल को एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया, इस दौरान दोनों काफी खुश थे.फोटो लेने के दौरान एक पेपराजी ने तो यहां तक पूछ लिया, बीच में आपकी शादी का एक आर्टिकल आया था, क्या आप जल्दी शादी करने वाली है, जिसका जवाब तमन्ना ने नहीं दिया और हसी में जवाब देते हुए उन्हें न्यू ईयर में लिए फोटो लेने की बात कही. वहीं विजय को देख कर भी कई ने सेम प्लेस बोलते हुए मजा लिया जिसका जवाब एक्टर ने हसी में उड़ा दिया.