कोण्डागांव । असल बात न्यूज़।। विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत कोंडागांव विकासखण्ड के ग्राम नेवता में आयोजित कार्यक्रम में स्थानीय वि...
कोण्डागांव ।
असल बात न्यूज़।।
विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत कोंडागांव विकासखण्ड के ग्राम नेवता में आयोजित कार्यक्रम में स्थानीय विधायक सुश्री लता उसेण्डी शामिल हुईं। उन्होंने इस अवसर पर कहा कि शासन की महत्वपूर्ण योजनाओं से वंचित लोगों को लाभ पहुंचाने के लिए विकसित भारत संकल्प यात्रा आज ग्राम नेवता पहुंची है तथा यहां लोगों में अत्यंत उत्साह दिखाई दे रहा है।
उन्होंने कहा कि विभागों द्वारा लगाए गए स्टॉलों में पहुंचकर लोग अपनी पात्रतानुसार आवश्यक योजनाओं का लाभ लेने के लिए आवेदन कर रहे हैं। सभी लोगों तक आवश्यक मूलभूत सुविधाओं की उपलब्धि विकसित भारत के निर्माण में एक महत्वपूर्ण कदम है तथा इस दिशा में लगातार कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इसके साथ ही यहां किसानी के लिए ड्रोन के उपयोग का प्रदर्शन भी किया जा रहा है। कृषि के लिए आधुनिक उपकरणों के उपयोग से युवाओं में कृषि के प्रति रुचि जागृत होगी वहीं इसकी लागत में भी कमी आएगी। कार्यक्रम में विकसित भारत के निर्माण का संकल्प भी लिया गया।