Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

Automatic Slideshow


सड़क से अतिक्रमण हटे पार्किंग कि मिली जगह, सर्विस रोड को कब्जा मुक्त करने निगम का बेदखली अभियान

भिलाई भिलाईनगर ।  भिलाई निगम क्षेत्र अंतर्गत जीई रोड के नीचे सर्विस रोड के किनारे अतिक्रमण हटने के बाद  अब वाहनों को पार्किंग के लिए जगह मिल...

Also Read

भिलाई



भिलाईनगर ।  भिलाई निगम क्षेत्र अंतर्गत जीई रोड के नीचे सर्विस रोड के किनारे अतिक्रमण हटने के बाद  अब वाहनों को पार्किंग के लिए जगह मिल रही है। सर्विस रोड के किनारे जगह जगह ठेले खोमचे, अव्यवस्थित तरीके से लगे होर्डिंग, साईनबोर्ड तथा विक्रय के लिए वाहन रखकर कब्जा किए जाने से सर्विस रोड पर वाहनों के आवागमन में परेशानी हो रही थी। कई स्थान पर जाम भी लग रहा था, जिसे देखते हुए भिलाई निगम द्वारा सर्विस रोड पर किए गए कब्जा के खिलाफ बेदखली अभियान चलाया जा रहा है। बीते तीन दिनों से चल रहे अभियान में कई ठेले, कंडम व साईनबोर्ड को जप्त करते हुए अब तक 58200 अर्थदंड वसूल चुके है। 

        निगम आयुक्त रोहित व्यास के निर्देश पर भिलाई निगम द्वारा जीई रोड से लगे सर्विस रोड पर अवैध कब्जे करने वालों को बेदखल किया जा रहा है, जहां कहीं भी अव्यस्थित तरीके से सड़क बाधा करते हुए लगे होर्डिंग्स, साईनबोर्ड, ठेले खोमचे को हटाया गया है ताकि सर्विस रोड पर चलने वाले वाहनों को परेशानी न हो वाहन सुगमता से बढ़ सके। बीते दिनो से चल रहे अभियान के बाद सर्विस रोड किनारे पार्किंग के लिए खाली जगह मिलने लगा है। आज तीसरे दिन की बेदखली अभियान सुपेला चौक से चंद्रा मौर्या और चंद्रा मौर्या चौक से सुपेला चौक तक चलाया गया। सुपेला चौक किनारे एक व्यवसायी द्वारा दुकान के सामने कई फीट तक शेड डालकर कब्जा किए थे, जिसे जेसीबी से ध्वस्त किया गया। इसी प्रकार खटीया मार्केट में लकड़ी व्यवसायियों द्वारा मैदान बांस बल्ली से घेरा कर कब्जा कर लिए जिसे ध्वस्त कर स्थल को कब्जा मुक्त कराया गया। कमला मेडिकल के सामने बिना परमिशन के चल रहे गैरेज को बंद कराते हुए 4 नग गुमटी को जप्त किए। उसके बाद निगम का तोड़फोड़ दस्ता चंद्रा मौर्या चौक पहुंचा और सड़क के दाई ओर कार्यवाही करते हुए चौहान स्टेट, एसबीआई के सामने सड़क बाधा करने वाले होर्डिंग्स, साईनबोर्ड हटाने की कार्यवाही किए, इस मार्ग से 2 नग ठेला को भी जप्ती बनाया गया। कार्यवाही के दौरान वाहन विक्रय संचालक द्वारा प्रदर्शन के लिए सड़क पर खड़े किए वाहनों को हटाया ताकि सड़क किनारे पार्किंग के लिए स्थान मिल सके। 

      अभियान मे अपर आयुक्त अशोक द्विवेदी, जोन आयुक्त जोन 1 खिरोद्र भोई, सहायक राजस्व अधिकारी धीरज साहू, बालकृष्ण नायडू, मलखान सिंह शोरी,जे.पी.तिवारी व्ही.के.सेमुवल, कमलेश द्विवेदी, ओमप्रकाश चन्द्राकर, तोड़फोड़ दस्ता के कर्मचारी, यातायात पुलिस के जवान मौजूद रहे।