कवर्धा कवर्धा, उपमुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा का ग्राम उसरवाही में ग्रामीणों द्वारा ऐतिहासिक स्वागत किया गया। ग्रामीणो ने उपमुख्यमंत्री का फ...
कवर्धा
कवर्धा, उपमुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा का ग्राम उसरवाही में ग्रामीणों द्वारा ऐतिहासिक स्वागत किया गया। ग्रामीणो ने उपमुख्यमंत्री का फूल-मालाओं और फटाखा फोड़कर स्वागत किया। लोक पारम्परिक राउत नाचा के नर्तक दलों द्वारा उपमुख्यमंत्री का स्वागत किया गया। जुलूस में उपमुख्यमंत्री श्री शर्मा पैदल मंच तक पहुँचे। उपमुख्यमंत्री श्री शर्मा ने उसरवाही में किसानों की तारीफ और माताओ द्वारा बनाये जाने वाला गोभी की सब्जी की तारीफ की। उन्होंने के कहा कि यहां की स्वादिष्ट गोभी की सब्जी की महक और तारीफ रायपुर तक चर्चा हो रही है।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में पूरे छत्तीसगढ़ में सुशासन सरकार की शुरुआत हो गई है। उन्होंने कहा कि देश के तत्कालिक प्रधामनंत्री एवं भारतरत्न स्व. श्री अटल बिहारी बाजपेयी जी ने वर्ष 2000 में छत्तीसगढ़ का निर्माण कर छत्तीसगढ़ महतारी का सम्मान दिया है। आज हम अपने घरों में छत्तीसगढ़ का पता दे रहे है उनके जनक राज्य निर्माता स्वर्गीय अटल बिहारी बाजपेयी जी कारण ही सम्भव हो सका है। उन्होंने कहा कि हमने ही छत्तीसगढ़ को बनाया है और हम ही छत्तीसगढ़ को सवारने का काम राज्य के मुख्यमंत्री श्री साय जी के नेतृत्व में किया जाएगा।
उपमुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा ने सौगातो की लगाई झड़ी
उपमुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा ने युवाओ और ग्रामीणों की मांग पर ग्राम उसरवाही में खेल गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए 15 लाख रुपए स्टेडियम बनाने की स्वीकृति देने की घोषणा की। बाउंड्रीवाल निर्माण के लिए 5 लाख रुपए देने की घोषणा की। इस अवसर पर पूर्व विधायक श्री अशोक साहू, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष श्री संतोष पटेल, जिला पंचायत सदस्य श्री रामकुमार भट्ट, श्री अनिल ठाकुर, श्री नितेश अग्रवाल, विदेशी राम धुर्वे, श्री मनीराम साहू, श्री रामबिलास चंद्रवंशी, श्री दिनेश चंद्रवंशी, श्री रामप्रसाद बघेल, श्री ईश्वरी साहू, श्री जग्गू साहू, श्री भुनेश्वर पटले, डॉ. आनंद मिश्रा, श्री मंगलूराम पोर्ते, श्री हेमचंद चंद्रवंशी सहित क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि और स्थानीय पंच-सरपंच एवं बड़ी संख्या में ग्रामीणजन महिलाएं, किसान और युवाजन उपस्थित थे